6.9 C
New York
Thursday, Apr 25, 2024
Star Media News
Breaking News
News

जोगेश्वरी के उत्तर भारतीय सम्मलेन में शिवसेना विधायक अनिल परब की हुंकार -जो मुंबई में बसे हैँ, जिसका यहाँ पर जन्म हुआ उन्हें बाहर का कहने वाले की हिम्मत किसकी है ?

मुंबई : जोगेश्वरी पश्चिम, यादव नगर, सहकार रोड स्थित रावजी मैदान में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे शाखा क्रमांक 64 की तरफ से हारून खान व अजय यादव द्वारा आयोजित उत्तर भारतीय सम्मेलन में मा. परिवहन मंत्री, विभाग प्रमुख व विधायक श्री एडवोकेट अनिल परब हजारों की संख्या में उपस्थित उत्तर भारतियों के बीच हुंकार भरते हुए कहा की जो मुंबई में बसे हैँ, जिसका यहाँ पर जन्म हुआ उन्हें बाहर का कहने वाले की हिम्मत किसकी है ? जो यहाँ पर बसें हैं, जिसका जन्म मुंबई में हुआ है, उन्हें कोई बाहर वाला नहीं कह सकता। शिवसेना उपनेता व महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सम्मलेन में दूर -दूर से आए हुए उत्तर भारतियों को सम्बोधित करते हुए कहा की एकनाथ शिंदे देश के ऐसे मुख्यमंत्री हैँ जो पार्टी के बगैर मुख्यमंत्री बने बैठे हैँ। यह सरकार असंवैधानिक है। इनका सुख जल्द ही दुःख में बदलने वाला है।

उत्तर भारतीयों को सम्बोधित करते हुए एडवोकेट अनिल परब ने आगे कहा की इस महाराष्ट्र में आपके बच्चे पढ़ेंगे, इसी महाराष्ट्र में आपके बच्चों का कैरियर बनाएंगे, आपको बच्चों का कैरियर बनाने के लिए गाँव में जाने की जरुरत नही है। जहाँ पर आपके बच्चे पढ़ें -लिखें हैँ, वहीं पर आपका बेटा अधिकारी बनेगा व बिजनेस मैन बनेगा, क्योंकि आपका बेटा इस मिट्टी से जुड़ा हुआ है और उसका यह हक़ है।

श्री अनिल परब ने आगे कहा की हम बाला साहेब के शिवसैनिक हैँ, बाला साहेब ने हमें सिखाया हैँ जहाँ पर काम करते हो, जहाँ पर रहते हो, जहाँ के नगरसेवक हो, जहाँ के विधायक हो उस क्षेत्र के लोगों का ख्याल करने की जिम्मेदारी तुम्हारी है। और जिन लोगों ने तुम पर विश्वास कर वोट दिया है उस विश्वास को कभी तोड़ो मत। श्री अनिल परब ने आगे कहा की आज मैं दावे के साथ कहता हूँ की हमने आपके विश्वास को कभी तोड़ा नही है। हमने आपके विश्वास को बरकरार रखा है और आगे भी रखूँगा। अनिल परब ने आगे कहा की अजय यादव और इनके साहयोगियों द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है, इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को संज्ञान में रखना मेरी जिम्मेदारी है। इस संदर्भ में उद्धव जी से बात हुई है आप लोगों का सम्मान रखा जाएगा।

इस अवसर पर शिवसेना उपविभाग प्रमुख हारून खान उत्तर भारतीयों को सम्बोधित करते हुए कहा की शिवसेना एक ऐसी पार्टी है जो किसी न तो जाति पूछती है, न धर्म पूछती है, न गरीब देखती है और न ही अमीर देखती है इस पार्टी के लिए सब बराबर हैँ। मा. नगरसेवक व शिवसेना संघटक कमलेश राय सम्मलेन में आए हुए उत्तर भारतीयों को सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा राम के नाम पर राजनीती करती है।”रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई” अर्थात रघुकुल परम्परा में हमेशा वचनों को प्राणों से ज्यादा महत्व दिया गया है। पर भाजपा के नेता हमेशा झूठ बोलते हैँ। इन्होंने भगवान श्रीराम के एक भी वचन को पूरा नहीं किया।

शिवसेना उत्तर भारतीय सम्मलेन में आए हुए उत्तर भारतीयों को सम्बोधित करते हुए शिवसेना रिक्शा चालक सेना के सचिव अजय यादव ने कहा की अगर किसी ने भी उत्तर भारतियों के सम्मान से खिलवाड़ किया तो शिवसेना रास्ते पर उतरने को तैयार है। अजय यादव ने कहा की उत्तर भारतीय समाज को पैसा नही चाहिए इस मेहनतकस समाज को सम्मान चाहिए। इनके साथ आप एक कदम चलेंगे तो आपके साथ ए दस कदम चलेंगे।

इस अवसर पर शिवसेना सांसद श्रीमती प्रियंका चतुर्वेदी, मा. परिवहन मंत्री, विधायक व विभाग प्रमुख श्री अनिल परब, मा. नगरसेविका राजुल पटेल, मा. नगरसेवक शैलेश फणसे, मा. नगरसेवक कमलेश राय, मा.नगरसेवक बाला आम्बेकर, उपविभाग प्रमुख हारून खान, मा. नगरसेविका शाहिदा हारून खान, रिक्शा चालक सेना सचिव अजय यादव, शाखा प्रमुख एकनाथ केरकर, रिक्शा चालक सेना सचिव देवनारायण यादव,शिवकुमार तिवारी, सुरेंद्र यादव, किशोर यदुवंशी,विनोद यादव, संतोष यादव,भरत पहलवान, महेन्द्र पहलवान,

डा. के एस यादव, डा.रामनरेश यादव, डा. अशोक, डा. अमर यादव, डा. रवि यादव, डा. रामबली यादव, विजय को ऑप. सो. के अध्यक्ष कांता यादव, सतीश प्रजापति, एडवोकेट सुरेंद्र यादव, एड. दिलीप यादव, शेषमणि यादव,एड.रामधनी यादव,एड. गुलाब चंद्र विश्वकर्मा, डा. राजकुमार यादव, डा. लालताप्रसाद प्रजापति,हिरेन सिंह, राजकुमार धर्मराज यादव,के टी यादव, लालमणि यादव ,बाला यादव, शेरू सिंह ठाकुर, सहजादे खान, धनंजय उर्फ़ मुन्ना सिँह, रामजन्म यादव, हासिम खान, मजहर खान, लोकेश मोरे, संदीप यादव, दिनेश यादव, अनिल कहार, सुनील गुप्ता, भरत केसरी, विजय यादव, सतपाल यादव, सीताराम यादव, राजकुमार धर्मराज यादव, राजेंद्र यादव,सुनील यादव, मुख़्तार यादव इत्यादि गणमान्य लोगों के साथ हजारों की संख्या में उत्तरभारतीय उपस्थित थे।

Related posts

प्रत्यक्ष कर प्रणाली में सुधार से मंदी कम होगी -भवानजी 

cradmin

सभी के सुख की कामना करने वाला ही सुखी मानव– शंकाराचार्य स्वामी नारायणानंद तीर्थ

cradmin

भाई जगताप ने किया डॉ नरेंद्र कुमार के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन

starmedia news

Leave a Comment