मुंबई। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे राहुल एजुकेशन को शिक्षा के क्षेत्र में टाइम्स एजुकेशन आइकन अवार्ड मिलने पर मुंबई समेत देश के विभिन्न भागों से लोग बधाइयां दे रहे हैं। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने अवार्ड की सूचना मिलते ही गोरेगांव स्थित राहुल लल्लन तिवारी के घर जाकर उन्हें बधाई दी।
कृपाशंकर सिंह ने कहा कि एजुकेशन फॉर ऑल की संकल्पना के साथ केजी से लेकर पीजी तक विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर रहे राहुल एजुकेशन को टाइम्स एजुकेशन आईकॉन अवॉर्ड दिया जाना शिक्षा जगत के लिए हर्ष का विषय है। इस अवसर पर महाराष्ट्र बीजेपी के सचिव एडवोकेट अखिलेश चौबे, संतोष सिंह, वेदिका चौबे तथा राहुल एजुकेशन की संयुक्त सचिव कृष्णा राहुल तिवारी उपस्थित रहे।