15.8 C
New York
Wednesday, Mar 22, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्र

चार्टर्ड अकाउंटेंट रमेश पांडे को मिला मैथिल मित्र सम्मान, 

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

भायंदर। मैथिल विकास प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित “मिथिला भवन शंखनाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम” में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल दरभंगा मिथिला के सांसद गोपाल जी के सामने विशिष्ठ अतिथि विधायक प्रताप सरनाइक , अतिथि पूर्व नगरसेवक विक्रम प्रताप सिंह एवम चार्टर्ड एकाउंटेंट रमेश पांडे को मैथिल समाज के लिए समाजिक कार्य करने के लिए मैथिल मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया। विधायक प्रताप सरनाइक ने मैथिल समाज के लोगो से कहा की मिथिला भवन के लिए जीआर की कॉपी मिल गई है और आरक्षित भूमि पर मिथिला भवन का भूमि पूजन अगले दो से तीन महीने के अंदर होगा।

उन्होंने दरभंगा से आए हुए सांसद गोपाल जी ठाकुर को भूमि पूजन मे शामिल होने के लिए आमंत्रित किया । विक्रम प्रताप सिंह ने कहा कि हम विधायक जी के साथ जल्दी मिथिला भवन की भूमि पूजन की प्रक्रिया पूरी करेंगे । मिथिलावासी से हमारे अटूट और बहुत पुराने संबंध हैं । सीता हमारी माॅं हैं और हम सब के आराध्य हैं । हम जरूर इस कार्य को पूरा करेंगे । चार्टर्ड अकाउंटेंट रमेश पांडे मैथिल समाज के छात्रों को मदद करने के लिए “मैथिल मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया।

मिथिला से आए हुए गोपाल ठाकुर, सांसद दरभंगा बिहार ने कहा कि भूमि पूजन में शामिल होना बड़े ही गर्व की बात है , हम जरूर शामिल होंगे । उन्होंने आयोजक को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी और कार्यक्रम में शामिल करवाने के लिए धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम में मिथिला – आधारित कैलेंडर 2023 का विमोचन एवं वितरण भी किया गया । चार्टर्ड अकाउंटेंट रमेश पांडे ने आयोजक को उन्हें मैथिल मित्र सम्मान से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि मैथिल समाज के 4 छात्रों को प्रतिवर्ष कॉलेज में एडमिशन कराऊंगा और मिथिला भवन के निर्माण में भी सहयोग करूंगा ।

Related posts

कांग्रेसी नेता अवनीश तीर्थराज सिंह ने की मलाड के अग्नि पीड़ित 67 परिवारों की मदद

starmedia news

वलसाड जिले में 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक विशेष टीकाकरण सप्ताह मनाया जाएगा। 

cradmin

आर्केस्ट्रा बार की आड़ में डांस बार, नवघर पुलिस ने किया 7 आरोपियों को गिरफ्तार

starmedia news

Leave a Comment