11.8 C
New York
Thursday, Apr 25, 2024
Star Media News
Breaking News
Exclusive News

गुजरात-महाराष्ट्र सीमा पर पालघर के जाई और वेवजी गांवों में सीमा विवाद को लेकर कलेक्टर सहित अधिकारियों ने किया दौरा।

स्टार मीडिया न्यूज, वापी। महाराष्ट्र के पालघर जिले के तलासरी तालुका में वेवजी ग्राम पंचायत के बाद स्थानीय लोगों ने गुजरात राज्य द्वारा पड़ोसी गांव जाई की जमीन पर कब्जा किए जाने का मुद्दा उठाया। जिसको लेकर पालघर कलेक्टर गोविंद बोडके ने सीमावर्ती क्षेत्र के दोनों गांवों का दौरा किया। हालाँकि इस समय शांति का माहौल है, जबकि स्थानीय लोगों ने सीमांकन की इच्छा व्यक्त की है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि अगले शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे पर चर्चा होगी।
महाराष्ट्र के पालघर जिले के तलासरी के वेवजी गांव के बाद गुजरात के जाई गांव की जमीन पर अतिक्रमण करने का मुद्दा लोगों ने उठाया। जबकि उमरगाम तालुका की गोवाड़ा ग्राम पंचायत ने 2020 में ज़ाई गांव के कुछ ग्रामीणों को यह कहते हुए बेदखली का नोटिस जारी किया था कि उन्होंने मेरी जमीन पर घर बना लिए हैं। हालांकि ग्रामीणों ने दावा किया कि वे स्थायी निवासी थे और गुजरात ने महाराष्ट्र की भूमि पर कब्जा कर लिया है।
एक ओर जहां हाल ही में महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। अब इसके शांत होने से पहले ही गुजरात-महाराष्ट्र सीमा पर सीमा विवाद भी बढ़ गया है। पालघर के कलेक्टर गोविंद बोडके को इस बात का पता चला और उन्होंने अधिकारियों के एक काफिले के साथ जाई गांव का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पिछली बाउंड्री में हुए अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर के समक्ष अपनी बात रखी और आवश्यक दस्तावेज सौंपकर विस्तार से चर्चा की। ग्रामीणों की बात सुनने के बाद कलेक्टर, राजस्व व भू-अभिलेख की अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मामला कैसे सुलझाया जाए।
गाँव की जमीन पर अतिक्रमण का मुद्दा पिछले कुछ वर्षों से महाराष्ट्र के वेवजी और गुजरात के सोलसुंबा गाँव तथा महाराष्ट्र के जाई और गुजरात के गोवाड़ा गाँव के बीच वर्षों से चल रहा है। जिसमें आरोप है कि वलसाड जिले के उमरगाम तालुका के दोनों गांवों की ग्राम पंचायत ने पालघर जिले के तलासरी तालुका गांव की जमीन पर कब्जा कर लिया है। वहीं इन दोनों गांवों के विवादित इलाकों की जमीन के दस्तावेज और नक्शा लेने के लिए होड़ मच गई है। कुछ दिनों में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है। इसके साथ ही सारा ध्यान परिसीमन के मुद्दे को सुलझाने पर केंद्रित है।
स्थानीय ग्रामीणों का दावा है कि गुजरात ने अतिक्रमण किया है। जबकि गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली ग्राम सभा में सीमांकन की मांग का प्रस्ताव रखा जाएगा। वहीं इस पर आपत्ति जताते हुए मतगणना को अमान्य कर दिया गया और मामले को दोनों राज्य स्तर पर हल करने को कहा गया। जबकि इन दोनों गांवों के ग्रामीणों से जिलाधिकारी ने बातचीत की और इस संबंध में संबंधित विभाग को जमीन के पुराने दस्तावेज व नक्शा जमा करने के निर्देश दिए हैं। गुजरात के सोलसुंबा ग्राम पंचायत ने वेवजी गांव की जमीन पर कब्जा कर लिया है। वहीं अधिकारियों ने इस क्षेत्र का दौरा किया। इस अवसर पर वेवजी के उप सरपंच अनंत खुलात, ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे। इसके अलावा तलासरी के तहसीलदार श्रीधर गालीपीली, समूह विकास अधिकारी वैभव सापले, भू-अभिलेख सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में कोई संघर्ष या तनाव का वातावरण नहीं है।

Related posts

Dinesh Lal Yadav And Amrapali Starrer Film – Nirhua The Leader Shooting In Progress

cradmin

Breeze Dealer Meet & Greet Filmstars Entertains Guests & Applauds The Event

cradmin

वलसाड में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर गौरव महसूस कर रहा है धरासना गांव

starmedia news

Leave a Comment