10.2 C
New York
Thursday, Mar 30, 2023
Star Media News
Breaking News
News

वलसाड जिले में आगामी 19 दिसंबर तक बेमौसम बारिश की संभावना। 

 फसलों में किसी भी कीट का प्रकोप पाए जाने पर किसानों को कृषि विभाग से संपर्क करने का अनुरोध 
 स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड। गुजरात स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर गांधीनगर से प्राप्त सूचना के अनुसार मौसम विभाग द्वारा किये गये पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 19 दिसंबर तक बेमौसम बरसात हो सकती है। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा गया है कि वलसाड जिले में खुली जगह में रखी कृषि पैदावार तथा अनाज का जत्था परिवहन के दौरान या कृषि उपज बाजार समिति या किसी अन्य स्थान पर वर्षा के कारण कृषि उपज और अनाज को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाएं और आवश्यक उपाय करें।
वलसाड जिला पंचायत के जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि बेमौसम बारिश की स्थिति में किसानों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। कटाई के बाद ठीक से घर ले जाएं या तिरपाल से ढक दें। वर्तमान में दालों, सब्जियों और आंबावाड़ी में जैसी फसलों का विशेष ध्यान रखें। यदि फसलों में कीट का प्रकोप है तो कृषि विज्ञानी की सिफारिश के अनुसार दवा का उचित छिड़काव करें। वहीं प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अत्यधिक कीट के संक्रमण के मामले में, कृषि विभाग/कृषि विज्ञान केंद्र, अंभेटी/कृषि अनुसंधान केंद्र, परिया से संपर्क करें।

Related posts

8 लाख रुपए का हुआ नुकसान, पड़ोसी ने दी थी सूचना | Loss of 8 lakh rupees, neighbor had given information

cradmin

शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे ने दिया स्वच्छता का संदेश

cradmin

पारडी -नानापोंढ़ा-कपराड़ा रोड का रु.15.83 करोड़ की लागत से होगा जीर्णोद्धार, वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने किया शिलान्यास। 

cradmin

Leave a Comment