6.2 C
New York
Thursday, Apr 25, 2024
Star Media News
Breaking News
News

प्रभारी कलेक्टर मनीष गुरवानी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई। 

  स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड। प्रभारी कलेक्टर मनीष गुरवानी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभागार में की गई । बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों की समीक्षा की। वलसाड शहर और जिले में आने वाले विभिन्न राजमार्गों, पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित पुलों की सलामती जानने और जांच-पड़ताल तथा सुधार, राजमार्गों के नजदीक स्थित तालाब तथा नहरों के किनारों पर बैरिकेटिंग के कार्य,  नई बन रही सड़कों और कार्य क्षेत्रों की दुर्घटना के निवारण के लिए अनधिकृत GAP IN MEDIANS को बंद करने के संदर्भ में नेशनल हाइवे अथॉरिटी, मार्ग व मकान विभाग (स्टेट व पंचायत) के साथ समीक्षा की गई। जिले में कुल 24 ब्लैक स्पॉट पर किये गये सुधारात्मक उपाय के विषय में एवं यातायात ट्राफिक नियमों का अमलीकरण, वाहनों में सवारियों एवं स्कूल के प्रिवहन के लिए वाहनों में बच्चों को क्षमता से अधिक ले जाने, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग, भारी मालवाहक वाहनों में अवैध रूप से हो रहे यात्रा के संबंध में जिले में आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए पुलिस और आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) को सुझाव दिए गए।
गोल्डन आवर में घायलों को इलाज उपलब्ध कराने के लिए दुर्घटना संभावित सड़कों एवं क्षेत्रों के आसपास एवं ब्लैक स्पॉट के पास स्वास्थ्य विभाग द्वारा 108-एम्बुलेंस की व्यवस्था, जिले में उपलब्ध कुल एंबुलेंस, 108 एंबुलेंस, निजी ट्रस्ट एवं निजी अस्पतालों द्वारा संचालित एंबुलेंस की मेपिंग, दुर्घटनाओं में फर्स्ट रिस्पोंडन्ट के विषय में जानकारी तथा किये जाने वाले कार्यों के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग के साथ समीक्षा की गयी। साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता-शिक्षा कार्यक्रमों की समीक्षा की और सोशल मीडिया के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। वहीं सड़क सुरक्षा के संबंध में जनप्रतिनिधि एवं जनता से प्राप्त अभ्यावेदन पर चर्चा कर उचित कार्यवाही करने का सुझाव दिया गया।
इस बैठक में अधिक निवासी कलेक्टर अनसुया झा, प्रांतीय अधिकारी धरमपुर केतुल इटालिया एवं पारडी के डी.जे. वसावा, पुलिस उपाधीक्षक आर. डी. फणदु, आरटीओ अधिकारी निकुंज गजेरा, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भरूचा के इंजीनियर, राष्ट्रीय राजमार्ग स्टेट के इंजीनियर, वलसाड के मुख्य अधिकारी संजय सोनी, धरमपुर के मुख्य अधिकारी मिलन पलसानिया, वापी के मुख्य अधिकारी शैलेश पटेल और संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts

शिक्षक नेता रमेश जोशी के निधन से मुंबई में शोक की लहर।

cradmin

महाराष्ट्र के पालघर से पुलिस ने 8 करोड़ 2 हजार रुपये के नकली नोट जब्त किए। 

cradmin

देवेंद्र फडणवीस ने किया आचार्य पवन त्रिपाठी की पुस्तक बिचार पुष्प का विमोचन।

cradmin

Leave a Comment