15.8 C
New York
Wednesday, Mar 22, 2023
Star Media News
Breaking News
News

आयुर्वेद की आत्मा और पवित्रता को बनाये रखना है – डॉ दिलीप मिश्रा

स्टार मीडिया न्यूज, सोनीपत । ( वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार मासूम की विशेष रिपोर्ट ) आयुर्वेद हमारे देश की प्राचीन परंपरा है , सनातन संस्कृति है। इसकी आत्मा और पवित्रता को बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। यह कहना है हरियाणा आयुष के लाइसेंस अथॉरिटी डॉ॰ दिलीप मिश्रा का । श्री मिश्रा ने सोनीपत स्थित हर्ष बेकर्स में आयोजित एक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उपरोक्त बातें कहीं । बतादें कि जिला आयुष एसोसिएशन द्वारा आयुर्वेदिक मेन्युफेक्चर्स का एक सम्मेलन आयोजित किया गया था । इस सम्मेलन में डॉ॰ दिलीप मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए । संस्था के प्रधान राजेन्द्र चौहान व महासचिव निश्चल परुथी , कोषाध्यक्ष यशपाल अरोड़ा ने पुष्प माला पहनाकर डॉ॰ दिलीप मिश्रा व डॉ॰ सतपाल जी का हार्दिक स्वागत किया ।

डॉ॰ दिलीप मिश्रा ने सभी से रिकॉर्ड व्यवस्थित करने की अपील की । नये नियम की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वे मेन्यफेक्चर्स की हर संभव , हर समय सहायता करने के लिये तत्पर हैं। लेकिन सभी को नियम – कानून का पालन करना चाहिए । उन्होंने कहा कि प्रत्येक फैक्ट्री का जनवरी और जुलाई माह में निरीक्षण किया जायेगा । डॉ॰ दिलीप मिश्रा ने कहा कि सभी कार्य पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सब कार्य ऑनलाइन होने लगेंगे । इस अवसर पर संस्था के प्रधान राजेन्द्र चौहान व महासचिव निश्चल परुथी , कोषाध्यक्ष यशपाल अरोड़ा ,भारत पासी, जितेंद्र वशिष्ठ , सुनील वशिष्ठ , नरेश शर्मा , दिनेश गोयल, रामकुमार शर्मा , मनोज जैन , मुकेश कुमार मासूम सहित सैकड़ों मेन्युफेक्चर्स व उनके प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।

Related posts

सरकारी स्कूल से शुरू हुए सफर में खेल महाकुंभ निर्णायक साबित हुआ

starmedia news

श्री गौरीशंकर ग्राम सेवा मंडल,मुंबई का 109 वा स्थापना दिवस समारोह

cradmin

वलसाड आईसीडीएस शाखा का सशक्त एवं सुपोषित किशोरी अभियान मेला आयोजित किया गया

cradmin

Leave a Comment