
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। वलसाड के अतुल में स्थित पारनेरा डुंगर एक ऐसा स्थल है, यह स्थल सौंदर्यीकरण व हरियाली की वजह से तंदुरुस्ती व पहाड़ी पर विराजमान मां जगदंबा का मंदिर, जहां पर श्रध्दा का सुभग समन्वय देखने को मिलता है। तंदुरूस्ती के लिए जागरूक नागरिक व दैवीय शक्ति उपासक यहां पर नियमित रूप से आते-जाते हैं।
वहीं पारनेरा डुंगर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए अतुल फाउंडेशन व ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान में बड़ी संख्या में अतुल कंपनी के कामगार व ग्रामीण शामिल होकर इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।