16.2 C
New York
Thursday, Apr 25, 2024
Star Media News
Breaking News
News

वापी में लक्मे प्रोफेशनल सलून का हुआ भव्य शुभारंभ

कृष्ण मिश्र ,”गौतम” 
  स्टार मीडिया न्यूज, वापी ,
  वापी के प्रतिष्ठित सोनोरस कॉम्प्लेक्स में लक्मे प्रोफेशनल सलून का भव्य तरीके से उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। शनिवार के दिन दोपहर 3.15 बजे लक्मे सलून का उद्घाटन उद्योगपति एल एन गर्ग के शुभ हाथों से रिबन काट कर किया गया। तत्पश्चात लक्मे सलून में विभिन्न उद्योगपतियों जिसमें मिलन देसाई, वी आई ए प्रमुख कमलेश पटेल, वापी नोटिफाइड प्रमुख हेमंत पटेल, वापी ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन प्रमुख भरतभाई, बलवंत तायल, रमेश कोटाडिया के शुभ हाथों से दीप प्रज्वलित किया गया।
  गौरतलब है की वापी को उद्योगनगरी के नाम से भी जाना जाता है। जहां लगभग 800 से अधिक औद्योगिक इकाइयां मौजूद है। इन इकाइयों में काम करने के लिए देश के सभी कोने से लोग आकर यहां रहते हैं। यहां लोगों को भी उच्च स्तरीय सलून की सेवाएं मिलें, इस उद्देश्य से शहर के उद्योगपति लाखन सेन ने इसकी शुरुवात की है।
   सेन ने विश्व स्तरीय सौंदर्य अनुभव, अंतरराष्ट्रीय सेवा मानकों और अत्याधुनिक रूप और उत्पादों के संदर्भ में ब्रांड प्रदान करने का वादा किया है। सौंदर्य उद्योग की अग्रणी कंपनी लक्मे सैलून ने वापी में अपनी फ्रेंचाइजी “1500 वर्ग फुट में फैला, में सैलून, छह हेयर स्टेशन और चार स्किन रूम से” सुसज्जित है। नए लॉन्च किए गए आउटलेट ने विश्व स्तरीय सौंदर्य अनुभव, अंतरराष्ट्रीय सेवा मानकों और अत्याधुनिक रूप और उत्पादों के संदर्भ में ब्रांड प्रदान करने का वादा किया है।
लाखन सेन ने कहा, “वापी में लक्मे ब्रांड के बैनर तले सर्व सुविधायुक्त सैलून लॉन्च करना वास्तव में खुशी की बात है। हम भारत भर में “रनवे एक्सीलेंस एवरीडे” के अपने वादे को पूरा करने की आकांक्षा रखते हैं।” उन्होंने ने कहा कि , “लक्मे सैलून भारत में सबसे भरोसेमंद सौंदर्य सेवा ब्रांड है।  हम वापी के लोगों के लिए मेट्रो शहरों में उपलब्ध सेवाओं का विस्तार करना चाहते हैं, हम लक्मे सैलून परिवार का हिस्सा बनकर खुश हैं। लक्मे सैलून श्रृंखला में पूरे भारत में 480+ से अधिक आउटलेट हैं।

Related posts

भारत विकास परिषद द्वारा किया गया सामूहिक देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन

starmedia news

धोखाधड़ी के मामले में पूर्व विधायक सुभाष पासी सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज

starmedia news

रुइया स्कूल ने फूंके जफराबाद अभियान में प्राण / शिक्षकों/ बुद्धिजीवियों की आवाज को भी बल दिया

starmedia news

Leave a Comment