10.2 C
New York
Thursday, Mar 30, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsक्राइममहाराष्ट्र

नवघर पुलिस ने चोरी के दो मामलों के आरोपियों को माल समेत किया गिरफ्तार

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

भायंदर। नवघर पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों की तेजी से जांच करते हुए दोनों मामलों के आरोपियों को पूरे माल समेत गिरफ्तार कर लिया है। मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भायंदर पूर्व के न्यू गोल्डन नेस्ट स्थित ओम साई कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में मेहक ज्वेलरी के मालिक प्रताप चोहितराम बेहरवानी द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार उनके यहां काम करने वाला जितेंद्र नामक कामगार डेढ़ लाख रुपए मूल्यवाली 60 ग्राम की सोने की चेन चुरा कर भाग गया था। पुलिस ने उसे चोरी के माल के साथ नालासोपारा पूर्व से गिरफ्तार कर लिया। सऊदी के दूसरे मामले में नरेश राजधर दुबे के फाटक रोड के विकास इंडस्ट्रियल स्टेट स्थित उनके गाले में रात के समय छत का पत्रा तोड़कर 60हजार रूपए मूल्य का स्टील के सामान चोरी कर लिए गए थे।

पुलिस ने जांच करते हुए अजय विजय व्यास नामक आरोपी को धर दबोचा और उसके पास से चोरी का सारा माल बरामद कर लिया।नवघर पुलिस को यह कामयाबी पुलिस उपायुक्त जयंत बजबले, सहायक पुलिस आयुक्त डॉ शशीकांत भोसले के मार्गदर्शक तथा नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक (अपराध) प्रकाश मासाल, सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश काले, पुलिस उपनिरीक्षक अभिजीत लांडे, पुलिस हवलदार भूषण पाटिल, गणेश जावले, सुरेश चव्हाण, नवनाथ घुगे, जयप्रकाश जाधव, सिपाही ओमकार यादव, सूरजसिंह घुनावत तथा विनोद जाधव की टीम को मिली।

Related posts

वलसाड जिले के वेलवाच, मनाइचोंढी और टिस्करी तलाट के 66 केवी सब-स्टेशन का ई-लोकार्पण ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों किया गया।

cradmin

शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन,

starmedia news

मराठी भाषा के प्रति आत्मिक लगाव आवश्यक,– डॉ ओमप्रकाश दुबे

cradmin

Leave a Comment