9.6 C
New York
Saturday, Apr 20, 2024
Star Media News
Breaking News
News

 वलसाड जिला की पांचों विधानसभाओं पर विजयी उम्मीदवारों का किया गया सम्मान व मतदाताओं का व्यक्त किया गया आभार। 

स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड। गुजरात भाजपा प्रदेश के दिशा निर्देशानुसार वलसाड जिला भाजपा द्वारा वलसाड जिले के विजेता बने सभी विधायकों का सम्मान समारोह व जनता का आभार कार्यक्रम पारडी मोरारजी देसाई ओडिटोरीयम में आयोजित किया गया। वहीं इस कार्यक्रम के अवसर पर भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया गया।
जिसमें राज्य के कैबिनेट मंत्री कनुभाई देसाई सहित जिला के 5 विधायकों व जिला भाजपा संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में वलसाड जिला के विजयी सभी उम्मीदवारों ने तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं व मतदाताओं का खास रूप से आभार व्यक्त किया गया। आगामी लोकसभा आम चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को बहुत ही अच्छे ढंग से काम करने के लिए आह्वान किया गया। इसके साथ ही जिला में जिन-जिन बूथों पर मत प्रतिशत घटा है, उन तमाम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के लिए जनजागृति अभियान चलाने के लिए कहा गया।
वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को पारडी टाउन हॉल में जिले के सभी प्रमुखगण, निर्वाचित विधायक, संगठनों के पदाधिकारियों सहित विभिन्न प्रकोष्ठों एवं मोर्चा के पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से देखा। इस अवसर पर गुजरात सरकार के वित्त, ऊर्जा व पेट्रोकेमिकल मंत्री तथा पारडी के विधायक कनुभाई देसाई, वलसाड व डांग जिला के सांसद डॉ. केसी पटेल, वलसाड जिला भाजपा अध्यक्ष हेमंत कंसारा, प्रदेश संगठन अधिकारी सुश्री उषाबेन पटेल,
वलसाड जिला प्रभारी सुश्री शीतलबेन सोनी, उमरगांव के विधायक रमनभाई पाटकर, वलसाड के विधायक भरतभाई पटेल, कपराड़ा के विधायक जीतूभाई चौधरी, धरमपुर के विधायक अरविंदभाई पटेल, वलसाड जिला पंचायत प्रमुख सहित सभी मंडलों के प्रमुख, महामंत्री, शहर प्रमुख व उपप्रमुख साथ ही जिला एवं मंडल संगठनों के पदाधिकारी, विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी, तालुका पंचायत जिला पंचायत नगर पालिका के सदस्य, विभिन्न गांवों के सरपंच और बड़ी संख्या में शुभचिंतक उपस्थित थे।

Related posts

वृद्ध महिला को टोकरी बनाता देख पसीजा दिल,  गरीबों की मदद के लिए बढ़ाएं हाथ – राजू तड़वी

cradmin

 बच्चों को श्रेष्ठ वक्ता बनाने के लिए “बोलेगा बचपन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया

starmedia news

साहित्यकार तेजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में लंदन के पार्लियामेंट हाउस में होगा साहित्यिक कार्यक्रम,

starmedia news

Leave a Comment