10.2 C
New York
Thursday, Mar 30, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातविविध

श्री खाटू श्याम प्रचार मंडल द्वारा 17 वा वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

कई उद्योगपति , सामाजिक हस्तियां और राज नेताओं ने हाजिरी लगाई।

कृष्ण मिश्र “गौतम”

स्टार मीडिया न्यूज, वापी। वलसाड जिले के वापी तहसील में 24 और 25 दिसंबर को श्री खाटूश्याम प्रचार मंडल (पंजिकृत) द्वारा सतरहवे वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन वापी में किया गया। श्री सूरजगढ़ के निशान एवं सिगड़ी यात्रा के साथ श्री रामचरित मानस का सामूहिक सुंदरकांड पाठ और बाबा खाटू श्याम के विशाल भजन संध्या के द्वारा भव्य तरीके से किया गया। खाटूश्याम प्रचार मंडल ,जो की मुख्य रूप से वापी , दमन , सिलवासा के श्याम प्रेमियों द्वारा संचालित होती है। संस्था द्वारा यह वार्षिक उत्सव बहुत खास ढंग से मनाया जाता रहा है। जिसमें विशेष मान्यता वाले सूरज गढ़ के निशान के साथ सिगड़ी यात्रा का आरंभ 24 दिसंबर को दोपहर 12:15 बजे से वापी टाउन स्थित सिद्धनाथ महादेव मंदिर से होते हुए बाबा रामदेव मंदिर तक पैदल यात्रा गाजे बाजे के साथ पहुंचा जहां आरती के साथ संपन्न हुआ।

पदयात्रा में विशाल हुजूम के साथ आगे-आगे हनुमान की पताका के साथ महिलाएं सिर पर सिगड़ी रखकर उसमें अलाव जलाकर बाबा के मंगल गीत गाते आगे चलती नजर आई। इस दौरान पदयात्रा में श्रद्धालु गाजे बाजे की धुनों पर नाचते-गाते हुए चल रहे थे। शाम को भव्य तरीके से सालासर बालाजी प्रचार मंडल वापी द्वारा संगीतमयी श्री रामचरित मानस सुंदरकांड का पाठ किया गया। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने एक साथ सामूहिक सुंदरकांड में हिस्सा लिया। विशेष उपस्थिति के रूप में सूरजगढ़ दरबार धाम से संत प्रतिमूर्ति के रूप में भगत हजारीमल जी इंदौरिया की सादर उपस्थिति रही। जबकि कई जानी-मानी हस्तियां, उद्योगपति व राजनेताओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई ।

वहीं श्री खाटू श्याम प्रचार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा श्याम बाबा के दरबार को सजाने के लिए देश के कई राज्यों से फूल मंगाए गए हैं और दिल्ली के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा बाबा का भव्य श्रृंगार कर दरबार को सजाया गया। मंडल द्वारा भजन संध्या में बेहतरीन अलग-अलग तरह के इत्र वर्षा किया गया । गौरतलब है की श्री खाटूश्याम प्रचार मंडल धर्मक्षेत्र में सनातन और धर्म के प्रचार प्रसार के साथ सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय भूमिका निभाता आ रहा है। अपने 17 सालों के अनवरत कार्यक्रमों के द्वारा जिले के रहवासियों के दिल में अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज करा चुका है।

वापी में सजा भव्य खाटू श्याम दरबार , वार्षिकोत्सव पर बही श्यामरसधार,

25 दिसंबर को दोपहर श्री श्याम नित्य ज्योत पाठ , ज्योत प्रज्वलित कार्यक्रम 4 बजे से और भजन संध्या गोपाल सेन और मुजिकल टीम द्वारा शुरू किया गया।देश के कोनों से आए कई कलाकार भजन द्वारा श्याम प्रेमियों के बीच बाबा खाटू श्याम के भजन गा कर मोहित किया। आमंत्रित कलाकारों में मुख्य रूप से मुंबई से भक्त अमरीश , सूरजगढ़ से राजेश शर्मा , अकोला महाराष्ट्र से गोपाल शर्मा “हारे” ,आगरा से राजू बावरा समेत कई स्थानीय कलाकार शामिल रहे। मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है , बाबा का दरबार सुहाना लगता है ,शीश के दानी महा बलदानी , अगर श्याम तेरी किरपा न होती, हमारे घर श्याम आएं हैं ,भर दे री श्याम झोली भर दे , वीर हनुमाना प्रभु मन बसिया , करना निधि नाम तेरा समेत सैकड़ों भजन द्वारा श्यामभक्त प्रभु भक्ति में रमे नजर आए।

Related posts

बदलापुर विधानसभा में चार प्रवेश द्वारों के निर्माण की प्रथम किस्त जारी। 

cradmin

वलसाड के मोरारजी देसाई ओडिटोरीयम में ई-गृहप्रवेश व चाबी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

cradmin

पटेल बेवरेजेस ( डिवाइन एक्वा ) को नोटिस, पदार्थो की गुणवत्ता को लेकर नोटिस जारी। 

cradmin

Leave a Comment