21 C
New York
Wednesday, Apr 17, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsदमन दीवसंघ प्रदेश

भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मजयंती मनाई गई। 

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
दमन। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटलबिहारी वाजपेयी जी की ९८ वी जन्मजयंती मनाई गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी दादरा नगर हवेली एवं दमन दिव प्रदेश द्वारा प्रदेश कार्यालय नानी दमन,अटल भवन सिलवास एवं प्रदेश के सभी ज़िला मथकों और प्रत्येक मंडलो में स्वर्गीय अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम रखा गया। प्रदेश भाजपा कार्यालय दमन पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दीपेश टंडेल, दमन दिव के सांसद लालुभाई पटेल,दमन ज़िला पंचायत के अध्यक्ष नवीनभाई रमणभाई पटेल, पूर्व सांसद गोपाल दादा टंडेल, वासुभाई पटेल, बालूभाई पटेल, प्रकाशभाई टंडेल व विकास बाबु की उपस्थित में स्वर्गीय अटल जी को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं मीडिया संयोजक मजीद लधानी द्वारा काव्य पठन के माध्यम से अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दीपेश टंडेल ने अपने संदेश में कहा कि भारत रत्न अटल जी को नमन करता हूं। उनके जैसे जन नेता धरती पर बारबार नहीं अवतरित होते हैं , उनके जीवन का एक-एक पल भारत को परम वैभव के शिखर पर ले जाने में समर्पित रहा है। उनके जैसा जन नेता पाकर भारतीय राजनीति धन्य हुई है। उनके मूल्यों और आदर्शों पर आधारित जीवन हम जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए अनमोल धरोहर है। भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन का क्षण-क्षण भारत को परम वैभव के शिखर पर ले जाने हेतु समर्पित रहा। अटल जी बहुआयामी व्यक्तित्व वाले जननेता थे, उनका मूल्यों व आदर्शों से आधारित जीवन हम करोड़ों कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरणा देते रहेगा।
दमन दिव के सांसद लालुभाई पटेल ने अपने संदेश में कहा की हम उनके व्यक्तित्व को, उनके स्वभाव को, उनकी सूझबूझ और उनके ह्यूमर को याद करते हैं। देश की प्रगति में उनके योगदान को याद करते हैं।अटलजी हमारे देशवासियों के और हम सबके दिलों-दिमाग में रहते हैं। और सदैव रहेंगे आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर में शत शत नमन करता हूं ।दमन ज़िला पंचायत के अध्यक्ष नवीनभाई पटेल ने अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की स्वर्गीय अटल जी राजनीति के पुरोधा एवं एक ओजस्वी वक्ता थे। भारतीय राजनीति के युग पुरुष भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को कोटी कोटी नमन करता हूँ। वहीं इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम प्रदेश कार्यालय में देखी और सुनी गई।

Related posts

डेंगू की रोकथाम हेतु दमन कलेक्टर सौरभ मिश्र ने किया लाइव संवाद

starmedia news

एमएमपी शाह महिला कॉलेज के उप प्राचार्य राकेश कुमार सिंह सेवानिवृत्त

starmedia news

वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की उपस्थिति में धोडीपाड़ा में आयोजित किया गया 7वां सर्वजाति समूह लग्नोत्सव

starmedia news

Leave a Comment