15.8 C
New York
Wednesday, Mar 22, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्र

बालकोत्सव में सांताक्रुज पूर्व मनपा शाला को मिला प्रथम स्थान

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा संचालित नारियल वाडी शाळा, सभागृह में आयोजित बालकोत्सव में मुंबई पब्लिक सांताक्रुज हिंदी शाला को प्रथम क्रमांक प्राप्त हुआ।लेखन दिग्दर्शन एवं संगीत का भी पारितोषिक इसी शाला को प्राप्त हुआ। शाळा के मुख्याध्यापक आदित्य पांडे तथा वरिष्ठ शिक्षक डॉ नागेश पांडे के मार्गदर्शन शाला परिवार के सभी शिक्षक भरत पांडे ,विजय बहादुर यादव ,श्रीप्रकाश त्रिगुणायत, जनार्दन यादव, रतिराम पाल इंद्रसेन चौबे,अंजू चोबे ,अरुणा चौधरी ,शारदा कांदळगावकर ,ऋतुजा कसबे , बृजेश यादव,दीपिका सोरते ने बच्चों को तैयार कराने में कड़ी मेहनत की।

एच पूर्व विभाग के प्रभारी प्रशासकीय अधिकारी अशफाक अहमद शाह तथा पूर्व विभाग निरीक्षक रेशमा जेधिया, प्रीती पाटील निर्णायक की भूमिका मे नजर आए। शिक्षणाधिकारी राजेश कंकाल, उपशिक्षणाधिकारी संगीता तेरे, उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्र, शाला के पूर्व शिक्षक शिवपूजन पांडे ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर सभी बच्चों और शिक्षकों को बधाई दी है।

Related posts

आरएन वार्ड में धूमधाम से संपन्न हुआ बालकोत्सव, 

cradmin

अखंड भारत के निर्माण में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का अद्वितीय योगदान–जयप्रकाश सिंह

cradmin

आई. सी. डी.एस. कपराडा घटक-2 द्वारा कपराड़ा तालुका में पोषण माह का उत्सव समापन कार्यक्रम का आयोजित किया गया। 

cradmin

Leave a Comment