
44 मेधावी छात्र-छात्राओं को मावतर अवार्ड से सम्मानित किया गया, जबकि बिना माता-पिता के 14 मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई।
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। वलसाड के श्री महावंशी विद्यार्थी प्रगति मंडल का 28वां सम्मान समारोह तिथल रोड स्थित कोली पटेल समाज की वाडी में आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख स्थान पर मणिलाल धनोरिया और मुख्य अतिथि के रूप में जयप्रकाशभाई पटेल व संपतभाई बारोट तथा विशेष अतिथि के रूप में मीनाक्षीबेन धनोरिया, हिनाबेन पटेल व रश्मिबेन बारोट उपस्थित थीं।
समाज के “सर्वश्रेष्ठ छात्रा” का अवार्ड कुमारी काव्या राजेशभाई सुरती (हालर) को प्रदान किया गया। वहीं 44 छात्रों को “मावतर अवार्ड “और “नकद पुरस्कार” शिक्षा में उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए अवार्ड देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। जबकि कैप्टन डॉ. मानेक द्वारा भेजी गई पुस्तक लक्ष्य, जो छात्रों को अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उन्हें सशक्त बनाती है, उसका वितरण किया गया। 14 छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर, पिताहीन और पढ़ने में मेधावी हैं उन्हें स्व. नटवरलाल रवजीभाई मिस्त्री छात्रवृत्ति उनकी गॉडमदर पार्वतीबेन मिस्त्री के हाथों प्रदान की गई। वहीं विशेष उपलब्धि हासिल करने वालों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिन्द्र मनुभाई छोवाला को राज्य स्तरीय ज्योतिबा फुले सर्वश्रेष्ठ पत्रकार पुरस्कार प्राप्त करने पर उन्हें सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही संस्था के मुख्यपृष्ठ उन्नति : 2022 का विमोचन गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। जबकि अतिथियों ने प्रासंगिक उद्बोधन कर प्रतिभावान सितारों का अभिनंदन किया और कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन। वहीं संस्था के अध्यक्ष हर्षदभाई आर्य ने अतिथियों का परिचय कराया। जबकि सलाहकार समिति के सदस्यों हरेंद्रभाई लीलकर, डॉ. प्रकाशभाई सुरती तथा जयदीपभाई पटेल द्वारा गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया। वहीं पूरे कार्यक्रम का संचालन विनोदभाई पटेल और बिपिनभाई सुरती ने किया। जबकि विपिनभाई राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापन किया और संस्था की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।