15.8 C
New York
Wednesday, Mar 22, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्र

नव वर्ष के उपलक्ष में सक्षम फाउंडेशन ने बच्चों को बांटे उपहार

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

भायंदर। सामाजिक कार्यों में अग्रणी मीरा भायंदर की जनसेवी संस्था सक्षम फाउंडेशन की ओर से ओरिजिन एचआर कंपनी के सौजन्य से श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल, प्लेनेटेरियम काम्प्लेक्स रोड, भायंदर पश्चिम के बच्चों को नव वर्ष के उपलक्ष में लंच बॉक्स व गिफ्ट हैंपर का वितरण किया गया। सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे। ये सभी बच्चे स्लम एरिया व बिल्डिंगों में काम करने वाले मजदूर लोगों के बच्चे हैं। जिन बच्चों के माता पिता में कोई एक नही है या निर्धन हैं ऐसे बच्चों को यंहा शिक्षा प्रदान की जाती है।

संस्था द्वारा इन निर्धन और वंचित बच्चों के चेहरे पर मुस्कराहट लाने का प्रयास है।इस अवसर पर ओरिजिन एचआर कंपनी से आशीष बुनना, जैनी सिन्हा, संस्था के अनुज सरावगी, महिप अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, विक्रांत बैजल, अभिषेक कोठरी, स्कूल संचालिका नीलम तेली इत्यादि फाउंडेशन के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Related posts

अमर फाउंडेशन ने किया प्रधान बृजकेसर यादव फौजी का सम्मान। 

cradmin

गुजराती समाज ने हमेशा भाजपा को ताकत और प्रेरणा दी–केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला। 

cradmin

ज्ञानोदय विद्या मंदिर के शिक्षक श्यामदेव यादव का सेवानिवृत्ति सम्मान

starmedia news

Leave a Comment