स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, वलसाड। वलसाड एसओजी की टीम ने मिली सूचना के आधार पर धरमपुर चौकड़ी के पास से मुंबई से सूरत की तरफ जा रही एक कार (MH-04-DJ-0899)में बनाये गये चोर खाना में से 81 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस केस के मामले में सिटी पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था। वहीं इस केस में शामिल आरोपी अल्ताफ शेख ने जेल से मुक्त होने के लिए कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। जबकि इस जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान डीजीपी अनिल त्रिपाठी के दलीलों को स्वीकार कर वलसाड सेंशन कोर्ट के जज टी वी आहूजा ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दिया।