10.3 C
New York
Wednesday, Apr 24, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking News

31 दिसंबर की पार्टी महंगी पड़ी,1800से अधिक  संदिग्धों के सैंपल अल्कोहल पॉजिटिव मिले, 

70 से अधिक ब्रेथ एनालाइजर की ली गई थी मदद, 
कृष्ण मिश्र “गौतम” 
  स्टार मीडिया न्यूज, वापी । वलसाड जिला पुलिस द्वारा 31 दिसंबर तक पूरे वलसाड जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किया गया ।  जिसमें लगभग 400 से अधिक पुलिस कर्मियों को 31 दिसंबर के जश्न के दौरान विभिन्न जगहों पर  तैनात किया था। पिछले कुछ वर्षो से नए वर्ष मनाते हुए नशे में कई तरह की अनहोनी की घटनाएं सामने आती रही हैं। इन्हीं अनहोनी घटनाओं के मद्देनजर प्रशासन ने सख्त कदम जनहित में उठाया है ताकि , कड़े नियम के तहत लोगों में कानून के प्रति आस्था बनी रहे और साथ ही जान माल की हानि से भी बच सकें।
कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के नशे या नशीले पदार्थ का सेवन करते हुए पाए जाने पर पुलिस की विशेष टेस्टिंग किट से उसकी जांच की गई और  संदिग्धों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया। इसी क्रम में पुलिस ने जिले के सभी तालुका स्तर पर निर्धारित जांच ठिकानों से 1800 से अधिक लोगों को अल्कोहल जांच में संदिग्ध पाया, जिन्हें जांच के बाद नजदीकी पुलिस स्टेशन में बने विशेष हाल में रखा गया। कानूनी प्रक्रिया के बाद आरोपियों को छोड़ने की प्रक्रिया भी चलती रही तथा कई संदिग्धों को बिना जमानत के 2 रातें पुलिस कस्टडी में बिताना पड़ा।
 तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस ने नए साल के जश्न से पहले सूचीबद्ध शराब तस्करों को गिरफ्तार करने और विभिन्न एजेंसियों द्वारा विगत कई दिनों से छापेमारी की कार्यवाही की गई। जिले में सभी तालुका स्थित थानों के पास हॉल का निर्माण किया गया है जहां पर संदिग्धों को कानूनी प्रक्रिया के तहत  रखा जा रहा है।
“पुलिस द्वारा किए गए ऑपरेशन को लेकर कई सामाजिक संस्थाओं और हस्तियों ने प्रशंसा की। 
 जबकि इस मामले में कई भुक्तभोगी ने इस तरह के ऑपरेशन को बिलकुल गलत बताया है। कई बार सही आदमी भी बिना नशे के संदिग्ध की श्रेणी में आ जाता है। पिछले साल की आपबीती बताते हुए युवक नेब ने बताया की कंपनी से ड्यूटी से लौटते समय पुलिस द्वारा ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच के दौरान रिजल्ट अल्कोहल पॉजिटिव आ गया। कई बार अनुरोध करनें पर वरिष्ठ अधिकारी ने दोबारा जांच कराया तो ,रिपोर्ट नेगेटिव निकली तो छोड़ दिया गया। तब से नए वर्ष पर घर से बाहर निकलने में भी डर लगता है। जेल के अलावा जमानत के किए कम से कम 5 हजार का जुर्माना लगता है, जो की गरीब और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी रकम है। इस बाबत पुलिस प्रशासन का कहना है की एकाध प्रतिशत ऐसी घटनाएं सामने आने से इंकार नहीं किया जा सकता,लेकिन मौजूद वरिष्ठ अधिकारी सहायता करते है।”
    गौरतलब है की शराबबंदी का विशेष जांच अभियान  31 दिसंबर से पहले विभिन्न तहसीलों  में सघनता से आयोजित किया जाता है। वलसाड जिले से सटे संघ प्रदेश दमन ,सिलवासा के विभिन्न जगहों पर नया साल बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है और दूर दराज से बड़ी संख्या में लोग नया वर्ष मनाने आते हैं तथा साथ ही स्थानीय पारिवारिक और सामूहिक पार्टियों का आयोजन किया जाता है। नशेड़ियों पर खुले आम होने वाली गतिविधियों पर शिकंजा कसने जिला पुलिस द्वारा विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है।
शराब पीने वाले संदिग्धों की आंकड़ेवार संख्या: – 
वलसाड शहर में 172+, वलसाड डूंगरी में 150+, पारडी में 154 +, वापी टाउन में 220+, वापी जीआईडीसी में 188+, वापी डूंगरा में 180 +, भिलाड़ में 165+, उमरगाम में 205+, धरमपुर में 160+ व कपराडा में 164+ शराब पीने वाले संदिग्ध पकड़े गए हैं।

Related posts

Debutante Mohd Javed Will Produce A Biopic On Atique Ahmed Titled – ALLAHABAD

cradmin

पालघर में अवांछित तत्वों द्वारा गौशाला व माता-पिता सेवाश्रम में लगाई गई आग, पेड़-पौधे जलकर हुए खाक

starmedia news

छात्रों के माता पिता की उपस्थिती में मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

starmedia news

Leave a Comment