15.3 C
New York
Tuesday, Apr 23, 2024
Star Media News
Breaking News
Newssports specialगुजरात

वलसाड जिले की 7 टीमों ने अहमदाबाद में राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लिया। 

ज्वार के डंठल से गुड़ बनाना, गाय के गोबर से कागज बनाना जैसे अद्भुत कार्य बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए।
 स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड। गुजरात साइंस सिटी अहमदाबाद में 30वीं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में वलसाड जिले की 7 टीमों के बाल वैज्ञानिकों ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। “अंडरस्टैंडिंग इको सिस्टम फॉर हेल्थ एंड वेलबीइंग” मुख्य विषय पर आयोजित बाल विज्ञान कांग्रेस में पेंणधा प्राथमिक विद्यालय के बाल वैज्ञानिक टोपले राहुल निलेशभाई व कानत विक्रम सांवणुंभाई ने मार्गदर्शक शिक्षक रेखाबेन देवाभाई केदारी के मार्गदर्शन में बाजरे के डंठल में से गुण बनाने का रचनात्मक कार्य प्रस्तुत किया। वहीं मालसेत प्राथमिक विद्यालय के बाल वैज्ञानिक करिश्मा डावरिया व रिया हरपालिया ने मार्गदर्शक शिक्षक नितिन कुमार पटेल के मार्गदर्शन में गाय के गोबर से कागज बनाने का रचनात्मक कार्य प्रस्तुत किया।
जबकि नानीदांती प्राथमिक विद्यालय के बाल वैज्ञानिक वीर हरीशभाई टंडेल व स्मित कालिदास टंडेल ने मार्गदर्शक शिक्षक उमेश कुमार कृष्णभाई टंडेल के मार्गदर्शन में स्लीपिंग अलार्म प्रोजेक्ट और अजीतनगर प्राथमिक विद्यालय चला के बाल वैज्ञानिक खड़का सरिता भरतभाई व खुशी मखजीभाई नीनामा ने मार्गदर्शक शिक्षक शिवकुमार जयसिंह के मार्गदर्शन में गीव वेस्ट एंड टेक वाटर प्रोजेक्ट तथा आवधा प्राथमिक विद्यालय के बाल वैज्ञानिक प्रतिज्ञाबेन नितिनभाई कनस्या व स्नेहलबेन नवीनभाई कुंवर ने मार्गदर्शक शिक्षक सुभाषचंद्र लक्षमणभाई बारोट द्वारा भोजन में मिलावट का परीक्षण किया, जबकि भदेली मोटा फलिया प्राथमिक विद्यालय के बाल वैज्ञानिक मानसी अजयभाई टंडेल, हस्ती हेमंतभाई टंडेल और प्रज्ञेशभाई ठाकोरभाई पटेल ने वनस्पति में वाष्पोत्सर्जन की मात्रा मापी, वहीं प्राथमिक विद्यामंदिर जेसपुर के बाल वैज्ञानिक तन्मय मिनेशभाई पटेल और देव जितेशभाई पटेल ने शिक्षिका शिल्पाबेन सुरेशभाई पटेल के मार्गदर्शन में इरिगेशन एण्ड स्प्रेइंग विथ आर्गेनिक लिक्विड के रचनात्मक कार्य को प्रस्तुत कर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लेकर वलसाड जिले का प्रतिनिधित्व किया।
वहीं जिला विज्ञान केंद्र धरमपुर के शिक्षा अधिकारी प्रज्ञेश राठौर ने वलसाड जिले की टीमों का नेतृत्व करते हुए गुजरात साइंस सिटी अहमदाबाद की विभिन्न दीर्घाओं का भ्रमण करवाया। राज्य स्तरीय स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी टीमों को विद्यालय के आचार्य, जिला प्राथमिक शिक्षणाधिकारी, प्रधानाध्यापक, जिला शिक्षण तालीम भवन वलसाड व जिला विज्ञान केंद्र धरमपुर ने बधाई दी। जबकि डॉ. दीपक सक्सेना, भरत पाठक राज्य समन्वयक व डॉ. नरोत्तम शाहू द्वारा छात्रों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Related posts

वलसाड जिला न्यायालय में संविधान दिवस के उपलक्ष में सेमिनार का आयोजन किया गया।

cradmin

शिव लीला और शिव विवाह की कथा सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर, दहिसर में सुधीर महाराज की कथा का दूसरा दिन

starmedia news

मां विश्वंभरी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद परिवारों व विधवा बहनों को वितरित किया गया नि:शुल्क अनाज किट

starmedia news

Leave a Comment