9.2 C
New York
Saturday, Apr 20, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत वलसाड में “समग्र शिक्षा” परियोजना के नये सत्र का प्रारंभ।

जिले की 29 स्कूलों में 9वीं में तकनीकी विषय के रूप में इलेक्ट्रीशियन, होम वायरिंग और ब्यूटीशियन विषय को अनिवार्य किया गया। 
स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत राज्य के 934 माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को उनके छात्र काल में गुणवत्तापूर्ण व्यावसायिक शिक्षा मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए गुजरात काउंसलिंग आफ स्कूल एजुकेशन “समग्र शिक्षा” परियोजना शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत वलसाड जिला रोजगार कार्यालय द्वारा धरमपुर तालुका के बिलपुडी गांव में स्थित एनएम देसाई पब्लिक हाई स्कूल में छात्रों को कैरियर मार्गदर्शन के साथ-साथ व्यवसायिक मार्गदर्शन प्रदान करने के नेक इरादे से करियर और व्यवसायिक मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत जिले के 29 माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में जिला रोजगार कार्यालय में कार्यरत कॅरियर काउंसलरों द्वारा विद्यालयों का दौरा किया गया। प्रति स्कूल वर्ष 2 से 3 सत्रों में 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए एक गुणवत्ता करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके अनुसार बिलपुडी पब्लिक हाई स्कूल में वलसाड रोजगार कार्यालय के काउंसलर दीपेशभाई भोया और केतनभाई चंपानेरी ने छात्रों को 10-12 के बाद करियर के विकल्प, स्वरोजगार के माध्यम से एक उज्ज्वल करियर कैसे बनाया जाए तथा रोजगार, स्व रोजगार के लिए विभिन्न सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस सेमिनार में कक्षा 9 से 12 तक के कुल 198 विद्यार्थियों ने भाग लिया और मार्गदर्शन प्राप्त किया। स्कूल के प्रधानाचार्य मुकेश भाई पटेल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
नए शैक्षणिक सत्र में पहली बार थियरी के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी दी जाएगी:-
वलसाड रोजगार कार्यालय के काउंसलर दीपेशभाई भोया ने कहा कि इस नए शैक्षणिक सत्र में पहली बार कक्षा 9 के विद्यार्थियों के लिए व्यावसायिक तकनीकी शिक्षा प्रारंभ की गई है। कक्षा 9 में अनिवार्य रूप से इलेक्ट्रीशियन, होम वायरिंग और ब्यूटीशियन को तकनीकी विषयों के रूप में जोड़ा गया है। आईटीआई में जिस तरह से तकनीकी विषय की थियरी और प्रैक्टिकल नॉलेज भी दिया जाता है, उसी हिसाब से अब से स्कूलों में भी यह विषय पढ़ाया जाएगा।

Related posts

स्व.भुवनेंद्र सिंह बिष्ट की स्मृति में जनभाषा द्वारा भव्य काव्य प्रतियोगिता का आयोजन।

starmedia news

वीआईए की टीम का गठन, नये अध्यक्ष बने सतीशभाई पटेल

starmedia news

धरमपुर के जिला विज्ञान केंद्र में राष्ट्रीय गणित दिवस-2022 का आयोजन किया गया। 

cradmin

Leave a Comment