5.2 C
New York
Friday, Mar 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsखेलगुजरात

वापी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, 16 टीमों के बीच में होगा मुकाबला। 

पीड़ित ट्रांसपोर्टर सदस्यों के सेवा कार्य में लगाया जाता है अनुदान “
कृष्ण मिश्र ” गौतम” 
स्टार मीडिया न्यूज, वापी।  वापी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा 3 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन वापी के वी आई ए हॉल स्पोर्ट्स ग्राउंड में चल रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में वलसाड जिले के पुलिस अधीक्षक( एस पी)  डॉ.  राजदीप सिंह झाला द्वारा दीप प्रज्वलित कर  किया गया । इस मौके पर वापी ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के प्रमुख भरत भाई ठक्कर , अरविंद भाई शाह , वी आई ए प्रमुख कमलेश पटेल ,रामसिंह सहारण, बालाजी समेत पदाधिकारी और क्रिकेट टीम के सदस्य सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
  इस दौरान सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। डॉ राजदीप सिंह झाला  ने  कहा की खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता  हैं। इससे टीमवर्क और लीडरशिप की भावना बढ़ती है। वर्तमान में स्पोर्ट्स में बेहतर जॉब के अवसर मिल रहे हैं।
   इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन करने से खिलाड़ियों में  छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है।अच्छे खिलाड़ियों की पहचान होती है, जिसके बाद पंचायत स्तर से प्रखंड स्तर तक और उसके बाद जिला, राज्य में अपनी खेल की प्रतिभा से अपना और अपने गांव व परिजनों का नाम रौशन करते हैं।
   ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह सहारण ने बताया की 2017 में उनके कार्यकाल में इस तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था , जिसका मकसद है की ट्रांसपोर्ट सेवा में जुड़े निर्बल , कमजोर तबकों की जरूरत पड़ने पर सहयोग हो सके। वापी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रमुख ठक्कर और अरविंद शाह ने बताया की विपरीत परिस्थितियों में तत्काल जरूरत पर एसोसिएशन हमेशा अपने सदस्यों के साथ खड़ा रहता है , साथ ही एकत्व की भावना भी ऐसे आयोजनों से जागृत होती  है। कोविड के चलते 2 साल आयोजन नहीं हो सका, लेकिन इस वर्ष यह आयोजन बहुत ही भव्य ढंग से किया जा रहा है।

Related posts

वलसाड़ में खाद्य एवं औषधि नियामक प्राधिकरण द्वारा खाद्य सामग्री की जांच की गई. 

cradmin

वापी ग्रीन एन्क्वायर बोर्ड की बैठक कैबिनेट मंत्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में की गई। 

cradmin

गणतंत्र दिवस पर कला दर्पण ने आयोजित किया कवि सम्मेलन, Kala Darpan organized Kavi Sammelan on Republic Day

starmedia news

Leave a Comment