5.2 C
New York
Friday, Mar 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

वलसाड नेहरू युवा केंद्र द्वारा कौशल आधारित उद्यमिता प्रशिक्षण की शुरुआत। 

स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के अधीन कार्यरत नेहरू युवा केंद्र वलसाड द्वारा कौशल आधारित उद्यमिता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सफल चैरिटेबल ट्रस्ट के केंद्र में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में करीब 50 युवाओं को इंडस्ट्रियल टेलरिंग मशीन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 3 माह तक चलेगा। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत धागे की आटी देकर किया गया। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सत्यजीत संतोष ने नेहरू युवा केंद्र और इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में जीवेश पटेल, तन्वी गज्जर, अरशद अब्बासी, सोएब खान, पारुल गज्जर, फरहा शेख, केफीशाबेन और नेहरू युवा केंद्र की स्वयंसेवी वैभवी राणा मौजूद रहीं। तन्वी गज्जर द्वारा यह प्रशिक्षण किस तरह युवाओं के लिए उपयोगी होगा और कैसे इस प्रशिक्षण को लेकर पैर जमाने वाले बन सकते हैं, इस पर व्यक्तव्य दिया। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद युवाओं को कैसे काम मिल सकता है, इसकी जानकारी सोएबभाई और अरशदभाई ने दी। कार्यक्रम के अंत में सफल चैरिटेबल ट्रस्ट के जीवेश पटेल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related posts

प्रधानमंत्री जी की बात “नौकरी ढूंढने के बदले नौकरी देने वाले बनें” से प्रेरित होकर युवक ने शुरू किया स्टार्टअप

starmedia news

के डी पंथ के नेतृत्व में वलसाड ट्रैफिक पुलिस का सेफ्टी ड्राइव एक्शन

starmedia news

सिलवासा में माता जिजाऊ, माता सावित्रीबाई, माता रमाई की मनाई गई जन्म जयंती उत्सव

starmedia news

Leave a Comment