11.2 C
New York
Thursday, Mar 30, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्र

भगवान श्री कृष्ण ने अत्याचारों से किया पृथ्वी को मुक्त– कुणाल महाराज

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो ,

मीरा रोड। श्री दुर्गा माता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के चौथे दिवस की कथा में पवित्र काशी धाम से पधारे कुणाल जी महाराज ने श्री कृष्ण के जन्म की कथा को बड़े ही मार्मिक ढंग से कहा तो वहां बैठे सभी भक्त भावविभोर हो उठे. देवकी के आठवें गर्भ से प्रकट हुए भगवान श्री कृष्ण ने अत्याचारों से पृथ्वी को मुक्त किया. उन्होंने कहा कि जब -जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है तब- तब भगवान स्वयं प्रकट होकर के पापियों का संहार कर पृथ्वी को मुक्त कराते हैं.

भगवान श्री कृष्ण के जन्म का प्रसंग और उनके गूढ़ रहस्य को कथा व्यास ने बड़े ही संजीदगी से भक्तों को बताया. कथा प्रसंग में पूज्य श्री ने बताया कि कंस के अत्याचारों से पृथ्वी डगमगाने लगी तब भगवान श्रीकृष्ण इस पृथ्वी पर अवतरित हुए. मीरा रोड में अंबेडकर उद्यान के पास में विशाल पंडाल में भागवत कथा चल रही है. दुर्गा माता चैरिटेबल ट्रस्ट के कर्ता-धर्ता महेंद्र पांडे ने बताया कि भारी संख्या मे भक्तों की भीड़ एकत्रित हो रही है. आचार्य गुलाब पांडे और आचार्य करुणानिधि मिश्र द्वारा पूजन व अर्चन किया जा रहा हैं. आशु महाराज के संगीतमय भजन ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Related posts

पटेल बेवरेजेस ( डिवाइन एक्वा ) को नोटिस, पदार्थो की गुणवत्ता को लेकर नोटिस जारी। 

cradmin

जयंत पाटील की टिप्पणी को लेकर शिवसेना ने साधा निशाना

cradmin

डीजीपी अनिल त्रिपाठी के असरदार दलीलों से हत्या करने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज.

cradmin

Leave a Comment