10.2 C
New York
Thursday, Mar 30, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्र

नीलमण कृपालु दास का विलक्षण आध्यात्मिक प्रवचन संपन्न

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

भायंदर। जगद्गुर श्री कृपालु जी महाराज के सुयोग्य पौत्र नीलमणि कृपालु दास जी का विलक्षण आध्यात्मिक अलौकिक प्रवचन भायन्दर के जेसल पार्क चौपाटी पर विगत 20 दिसंबर 22 से प्रारंभ होकर 3 जनवरी 23 को हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ अपने प्रवचन में महराज जी ने यह बताया कि हम सब जीव कामना रहित केवल श्री कृष्ण की भक्ति से ही उनके आनंद की प्राप्ति कर सकते है उन्होने इस बात को सिद्ध किया कि कृष्ण भक्ति ही सबसे सुगम मार्ग है तथा राधा और कृष्ण में किसी भी प्रकार का भेद न करे जो राधा रानी है वहीं कृष्ण है और भगवान तो भक्त के हित के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। कामना रहित होकर भगवान की भक्ति करने से ही मानव कल्याण संभव है।

अपने प्रवचन में महराज जी ने वेद, पुराण, उपनिषद्, भागवद पुराण ,रामायण और गीता के उद्धरणों से यह सिद् किया की केवल कृष्ण भक्ति ही मानव कल्याण का साधन है। प्रवचन के आयोजक राधे राधे ग्रुप के सदस्य एड. सतीश चौबे, के. सिंह, सतीश सिंह, रमेश सिंह, माधव, पवन शुक्ला, कमलेश उपाध्याय, महेश कब्डवाल, अशोक परसरामपुरिया , शिवरतन शर्मा, हुकुम सिंह यादव इत्यादि का विषेश योगदान है। प्रवचन में डा सुधाकर मिश्र पुरुषोत्तम पांडे, उमा शंकर तिवारी,शारदा पांडे, , अभयराज चौबे, अरविंद सिंह, अशोक सिंह, धैर्य शंकर सिंह, एड. आर जे मिश्रा , दिनेश दुबे,संतोष मिश्रा, आनन्द पाठक, प्रो. विजयनाथ मिश्रा, राजिवमनी त्रिपाठी, गौतम कुमार, समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related posts

मनपा कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन को लेकर किया शंखनाद

starmedia news

मनपा कर्मचारियों द्वारा मुख्यालय पर पुरानी पेंशन बहाल हेतु मोर्चा

starmedia news

अखंड भारत के निर्माण में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का अद्वितीय योगदान–जयप्रकाश सिंह

cradmin

Leave a Comment