6.9 C
New York
Thursday, Apr 25, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

वलसाड जिला प्रभारी, वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन व जल संसाधन तथा जल आपूर्ति राज्य मंत्री मुकेशभाई पटेल ने जिला प्रशासन के साथ की समीक्षा बैठक 

सार्वजनिक कार्यों में विभाग आपस में समन्वय कर कार्यों को समय सीमा में पूरा करें: मंत्री मुकेशभाई पटेल
 स्टार मीडिया न्यूज,
वलसाड। वलसाड जिला प्रभारी, वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन व जल आपूर्ति राज्य मंत्री मुकेशभाई पटेल वलसाड के कलेक्टर कार्यालय के सभागार में पहली बार वलसाड जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सांसद डॉ. के.सी. पटेल, वलसाड जिला पंचायत प्रमुख अलकाबेन शाह, वलसाड विधायक विधायक भरतभाई पटेल, धरमपुर विधायक अरविंदभाई पटेल, कपराडा विधायक जीतूभाई चौधरी व उमरगाम विधायक रमनलाल पाटकर विशेष रूप से उपस्थित थे।
 मंत्री ने सर्वप्रथम जिलाधिकारी क्षिप्रा आग्रे, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजदीप सिंह झाला व सभी विभागों के प्रमुखों का परिचय देकर बैठक की शुरुआत की गई। मंत्री ने जिले में अच्छा कार्य हो रहा है इस पर संतोष व्यक्त करते हुए विभागों से जनोन्मुखी कार्यो में आपसी समन्वय से समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया। मंत्री ने मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल के नेतृत्व में पूरे राज्य में चरणों में सभी विभागों की रिक्तियों को भरने के लिए कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार वलसाड जिले की प्रशासनिक व्यवस्था में विभिन्न विभागों की रिक्तियों की जानकारी जिला कलेक्टर को देने को कहा। ताकि जिले के संबंधित विभागों में रिक्त पदों को चरणबद्ध तरीके से भरा जा सके।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजदीप सिंह झाला ने मंत्री को बताया कि वलसाड जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है और आगे कहा कि यहां के लोग शांतिपूर्ण हैं, इसलिए कुल मिलाकर अपराध दर कम है। कहा गया कि जिले में पुलिस द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है और वलसाड जिले में 86 प्रतिशत क्राइम डिटेक्शन हो चुका है, जिसे 90 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य है। मंत्री ने जिले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के कार्य, सुरक्षा सेतु के अंतर्गत चल रहे अभियान, सीमा पर नशीले पदार्थों के संचालन और चेक पोस्ट की जानकारी प्राप्त की।

Related posts

उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह के खिलाफ जानकारी देने से एनसीबी का इनकार

cradmin

वापी में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम, वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने किया उद्घाटन

starmedia news

गर्मी की छुट्टी के बाद खुले सरकारी स्कूल, सहपाठियों से मिलकर खिलखिलाए बच्चे, तिलक लगाकर किया गया बच्चों का स्वागत

starmedia news

Leave a Comment