16.2 C
New York
Thursday, Apr 25, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

धरमपुर के तालुका स्तरीय किशोरी मेला में 750 किशोरियों ने भाग लिया

सिखाया गया मार्शल आर्ट सेल्फ डिफेंस के बेसिक स्टेप्स 
 स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड।  वलसाड जिला के धरमपुर तालुका में महिला व बाल विकास विभाग गांधीनगर के सहयोग से तथा वलसाड जिला कलेक्टर श्रीमती क्षिप्रा एस आग्रे व जिला विकास अधिकारी मनीष गुरूवानी के मार्गदर्शन में विधायक अरविंदभाई पटेल की अध्यक्षता में “किशोरी कुशल बनो” थीम पर तालुका स्तरीय “ सशक्त एवं सुपोषित किशोरी अभियान” मेले का आयोजन किया गया ”। इस मेले में लगभग 750 किशोरियों ने भाग लिया और विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त की।
  विधायक अरविन्दभाई पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं और उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में तालुका पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रमीलाबेन गांवित ने कहा कि आज की लड़की कल का भविष्य है। उन्होंने उपस्थित बालिकाओं को जीवन में आगे बढ़ने का प्रेरक संदेश दिया।
   इस अवसर पर  सरकार के विभिन्न विभागों में से शिक्षा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रोजगार कार्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र, बैंक सेवा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग जैसे विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहकर किशोरियों को बैंकिंग सेवा का लाभ, आई.टी.आई. पाठ्यक्रम, नियमित आयरन की गोली लेना, किचन गार्डन, दैनिक आहार में विभिन्न प्रकार के अनाज का महत्व, बेटी बचाओ बेटी पढाओ का उद्देश्य, आत्मरक्षा प्रशिक्षण और पूर्णा योजना की विस्तृत जानकारी देकर आंगनवाड़ी सेवाओं का लाभ उठाने और पूर्णशक्ति पैकेट से विभिन्न व्यंजन बनाने और खाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
गुज्जू कराटे एसोसिएशन के प्रमुख मार्शल आर्ट कोच मनोजभाई पटेल ने लड़कियों को आत्मरक्षा के महत्व और इसके विभिन्न बुनियादी कदमों के बारे में बताया। मेले में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए थे। इस कार्यक्रम में तालुका पंचायत की कारोबारी अध्यक्षा श्रीमती सुरेखाबेन पटेल, सामाजिक न्याय समिति के चेयरमैन पीयूषभाई माहला, जिला महिला एवं बाल अधिकारी, तालुका विकास अधिकारी, दहेज प्रतिबंधक संरक्षण अधिकारी, सरकारी अधिवक्ता, कार्यक्रम सहायक कृषि विज्ञान केंद्र अंभेटी, क्षेत्रीय पूर्णा सलाहकार और सभी आई.सी.डी.एस. कर्मचारी धरमपुर सहित पदाधिकारी, अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ही युवतियां भी शामिल हुईं। इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण ई. चा. पोग्राम आफीसर आई.सी.डी.एस नीलमबेन पटेल और धन्यवाद ज्ञापन सीडीपीओ धरमपुर-1 श्रीमती ज्योतिबेन टंडेल द्वारा किया गया।

Related posts

युवा एकता फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

starmedia news

सरकारी कॉलेजों की श्रेणी में वलसाड की सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज को देश में 10वां और गुजरात में दूसरा स्थान मिला

starmedia news

 वापी में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत का माहौल

starmedia news

Leave a Comment