8.2 C
New York
Friday, Apr 19, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

जिले में जीपीएससी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में जेरॉक्स मशीनों के संचालन पर रोक।

स्टार मीडिया न्यूज,
वलसाड। वलसाड जिला में आगामी 8 जनवरी रविवार के दिन लोक सेवा आयोग गांधीनगर द्वारा प्रशासनिक सेवा वर्ग-1, गुजरात सिविल सेवा वर्ग-1/2 एवं गुजरात नगरपालिका मुख्य अधिकारी सेवा वर्ग-2 (ज. क्र-20/202223) की प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षार्थी शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में असामाजिक तत्वों के उत्पीड़न एवं भय के बिना परीक्षा दे सकें तथा भवन संवाहक सुगमता से परीक्षा करा सकें तथा परिक्षा के दौरान विधि व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित हो, इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट क्षिप्रा एस आग्रे आपराधिक प्रक्रिया अधिनियम, 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों के अनुसरण में सभी परीक्षा केंद्रों के परिसर से 100 मीटर के दायरे में जुलूस के आयोजन और ज़ेरॉक्स मशीन रखने और अनाधिकृत व्यक्तियों और निजी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। परीक्षा के दिन सुबह 9 बजे से शाम को 7 बजे के बीच 4 (चार) से अधिक व्यक्तियों की कोई भी जमावड़ा या जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
8 जनवरी को होने वाली परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र:-
1:- बाई आवाबाई हाई स्कूल सेंटर, हालर रोड, वलसाड
2:- जी.वी.डी. सार्वजनिक हाई स्कूल, केंद्र ए, नानी महेतवाड़, वलसाड
3:- समीर दौलत देसाई राष्ट्रीय हिंदी स्कूल, गुजराती प्राइमरी स्कूल के सामने, छतरिया, वलसाड
4:- श्री स्वामीनारायण विद्यालय, ताराबाग सोसाइटी, कैलास क्रॉस रोड, पारडी सांढपोर, वलसाड
5:- सेंट मैरी इंग्लिश हाई स्कूल, रामनगर, वेजलपुर, खेरगाम, वलसाड
6:- सेंट जोसेफ ईटी हाई स्कूल, कलेक्टर कार्यालय के पास, धरमपुर रोड, वलसाड
7:- श्री जमनाबाई सार्वजनिक कन्या विद्यालय, कस्तूरबा अस्पताल के सामने, धनभुरा रोड, वलसाड
8:- मणिबा सार्वजनिक विद्यालय, कस्तूरबा अस्पताल के सामने, धनभुरा रोड, वलसाड
9:- आर. एम. एण्ड वी. एम. देसाई विद्याधाम-ए, सेंटर-ए, जमनाबाई महिला कैम्पस, धनभुरा रोड, वलसाड
10:- आर. एम. एण्ड वी. एम. देसाई विद्याधाम-ए, सेंटर-बी, जमनाबाई महिला कैम्पस, धनभुरा रोड, वलसाड
11:- मारुति विद्यापीठ, रणछोड़जी आश्रम, सोना-सरिता, मणिबाग, वलसाड
12:- श्री सीआर देसाई स्वामीनारायण हाई स्कूल, रणछोड़जी आश्रम, सोना-सरिता, धरमपुर रोड, अब्राम, वलसाड
13:- बी.ए.पी.एस. स्वामीनारायण विद्यामंदिर, सेंटर-ए, धारानगर, अब्रामा, धरमपुर रोड, वलसाड
14:- बी.ए.पी.एस. स्वामीनारायण विद्यामंदिर, सेंटर -बी, धारानगर, अब्रामा, धरमपुर रोड, वलसाड
15:- आईपी ​​गांधी स्कूल, धरमपुर रोड, जुजवा, वलसाड
16:- डी.सी.ओ. सार्वजनिक हाई स्कूल सेंटर-ए, स्टेशन रोड, पारडी, वलसाड
17:- डी.सी.ओ. सार्वजनिक हाई स्कूल सेंटर-बी, स्टेशन रोड, पारडी, वलसाड
18:- आर. जे. दमनवाला, हाई स्कूल, डी.सी.ओ. सार्वजनिक हाई स्कूल कैम्पस, स्टेशन रोड, ता. पारडी, वलसाड।
उल्लंघन करने पर दोषी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी:-
उपरोक्त परीक्षा स्थलों के 100 मीटर के दायरे में प्रवेश करने वाले निजी वाहन और परीक्षार्थियों को गैरकानूनी रूप में सहायता करने के इरादे से बाहर से आने वाले अनधिकृत व्यक्तियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश या प्रवेश करने का प्रयास नहीं करना चाहिए। परीक्षार्थी को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे अभ्यर्थियों की शांति एवं लेखन में भंग हो।  इलेक्ट्रॉनिक आइटम, किताबें, पर्ची, ज़ेरॉक्स कॉपी जैसी कोई भी चीज़ जिसे परीक्षा से संबंधित चोरी माना जा सकता है, इसलिए इस तरह के सामान न ले जायें और न ही सहायता करें। छात्रों को मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जाना चाहिए जिसे परीक्षा हॉल में चोरी माना जा सकता है। परीक्षा के दिन जेरॉक्स मशीन को सुबह 9 बजे से शाम 19 बजे तक काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बिना पहचान पत्र के अनाधिकृत व्यक्तियों का परीक्षा स्थल में प्रवेश वर्जित है। जबकि यह आदेश कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात अधिकारियों, केंद्र संचालकों, प्रबंधकों, स्थल प्रबंधकों, जोन प्रतिनिधियों, फ्लोर इंस्पेक्टरों, वाटरमैन, बेलमैन और निरीक्षण दलों सहित सभी अधिकृत कर्मियों पर लागू नहीं होगा, जिन्हें प्रमाण-पत्र जारी किए गए हैं। वहीं इस आदेश का उल्लंघन करने पर दोषी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

वलसाड जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सभाओं और जुलूसों पर रोक, जिला कलेक्टर ने लिया कड़ा फैसला 

starmedia news

मुंबई के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ दयानंद तिवारी को  हिंदी भाषा श्री सम्मान। 

cradmin

वलसाड जिला के किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना संकट के समय संजीवनी साबित हुई

starmedia news

Leave a Comment