10.3 C
New York
Wednesday, Apr 24, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्र

सक्षम फाउंडेशन का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न

सीए अमित अग्रवाल को मिला अध्यक्ष का पदभार

स्टार मीडिया न्यूज, भायंदर। मीरा भायंदर की सक्रिय समाज सेवी संस्था सक्षम फाउंडेशन द्वारा जायका हॉल, भायंदर पश्चिम में दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। फाउंडेशन के ट्रस्टी अनुज सरावगी, महीप अग्रवाल, योगेश सोमानी व सचिन अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीए अमित अग्रवाल को अध्यक्ष, सीए श्रवण रॉय को उपाध्यक्ष, सुमित अग्रवाल को महासचिव व तेजस चौधरी को वित्त सचिव चुना गया। इस अवसर पर अतिथि पूर्व नगरसेवक ओम प्रकाश गाड़ोदिया, सुप्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉक्टर निरंजन अग्रवाल, डॉ विवेक द्विवेदी, समाजसेवी डॉक्टर नरेंद्र गुप्ता, सुशील पोद्दार, सीए रवि गुप्ता, डॉ सुशिल अग्रवाल, सीए संदीप जैन, बीएनआई टीम से अंकित जैन, विक्रांत बैजल उपस्थित थे।

सक्षम फाउंडेशन के ट्रस्टियों व कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा अतिथियों का बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने उनको अध्यक्ष बनाए जाने पर सभी का धन्यवाद किया और कहा कि हम सब मिलकर फाउंडेशन द्वारा और नए कार्य करेंगे जिसमें आप सब लोगों का सहयोग लगेगा ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। हमारे फाउंडेशन में प्रोफेशनल, कॉरपोरेट में काम करने वाले व अन्य अन्य लोगों का समावेश है। कार्यक्रम के विशेष अतिथि ओम प्रकाश गाड़ोदिया ने सभी को बधाई दी एवं फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की वह अन्य क्षेत्रों में कार्य करने की सलाह दी। डॉक्टर नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज का युवा वर्ग जो गलत रास्ते पर जा रहा है लेकिन सक्षम फाउंडेशन में युवा लोग समाज के वंचित निर्धन, दिव्यांग इत्यादि के लिए तन मन धन से कार्य कर रहे हैं यह एक समाज को एवं युवा वर्ग को बहुत बड़ा संदेश है। महासचिव सुमित अग्रवाल द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया एवं पधारे हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया एवं फाउंडेशन को मार्गदर्शन देने का कहा। कार्यक्रम का संचालन सुबोध बिदावतका ने किया।

Related posts

शिव लीला और शिव विवाह की कथा सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर, दहिसर में सुधीर महाराज की कथा का दूसरा दिन

starmedia news

वलसाड जिला में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त सुधार कार्यक्रम के विशेष अभियान में 17,389 आवेदन प्राप्त हुए 

starmedia news

मीरा भायंदर में दो पहिया वाहन चालकों पर मुसीबतों की मार, आयुक्त मधुकर पांडे से निराकरण की उम्मीद। 

starmedia news

Leave a Comment