5.2 C
New York
Friday, Mar 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्र

कुर्ला में मनाई गई अंगारकी संकष्टी चतुर्थी,

स्टार मीडिया न्यूज, मुंबई । अंगारकी संकष्टी चतुर्थी के अवसर पर कुर्ला स्थित प्रसिद्ध श्री जागृत विनायक मंदिर में भगवान गणराय के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन करना शुरू कर दिया। इस मौके पर स्थानीय विधायक मंगेश कुडालकर, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, प्रवीना मोरजकर, मनीष मोरजकर, रियाज मुल्ला ने दर्शन का लाभ लिया। इस अवसर पर इस मंदिर के ट्रस्टी रत्नाकर शेट्टी, बापू तेरेखोलकर, किशोर मेहता, दिवाकर शेट्टी, सुभाष गुप्ता, धनंजय यादव, दिलीप मोटवानी, विजय कापशीकर, सदस्य चेतन मंगेश कोरगांवकर ने व्यापक व्यवस्था की। कुर्ला में इस मंदिर की स्थापना 1960 में हुई थी। श्री सिद्धिविनायक मंदिर के बाद, कुर्ल्या में श्री जागृत विनायक मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है।

Related posts

उमरगाम के संजान रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में आयोजित किया गया शिलान्यास समारोह

starmedia news

नशा मुक्ति के उद्देश्य के साथ 6 हजार किमी की दौड़ पर निकले रूपेश मकवाना पहुंचे वलसाड

starmedia news

वलसाड आईसीडीएस शाखा का सशक्त एवं सुपोषित किशोरी अभियान मेला आयोजित किया गया

cradmin

Leave a Comment