10.2 C
New York
Thursday, Mar 30, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

वलसाड जिले में गुजरात फायर एक्ट के तहत बिना एनओसी के कई दुकानें ,बैंक इत्यादि किए गए सील

बिना नोटिस कार्यवाही के  व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों में रोष 
कृष्ण मिश्र, गौतम 
स्टार मीडिया न्यूज, वापी। वापी ,वलसाड नगर पालिका के विनिर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले विभाग ने फायर की एनओसी नही प्राप्त की गई इमारत में छापा मारा और कई दुकानें, बैंक  सील की। 3 बैंकों में ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद वलसाड नगर पालिका द्वारा की गई कार्यवाही में लोगों ने भ्रम फैलाया है। हाईकोर्ट से गुजरात सरकार को मिले निर्देश के मुताबिक फायर एनओसी नहीं लेने वाली संपत्तियों को कब्जे में लेने का काम जोर शोर से चल रहा है। नतीजतन वलसाड शहर स्थित कई दुकानों  सहित 3  सरकारी बैंक कार्यालयों को भी सील किया गया। जिसमे महालक्ष्मी टावर स्थित फेडरल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के पास फायर सेफ्टी एनओसी नहीं थी।
इसके अलावा शहर की अन्य संपत्तियों की भी नगर पालिका द्वारा जांच की जा रही है। जिसमें अस्पताल, स्कूल, अन्य बैंकों व नवनिर्मित भवनों का भी सर्वे किया जाएगा।  वलसाड नगर पालिका की इस कार्रवाई से अग्नि सुरक्षा की एनओसी नहीं लेने वाले संपत्ति धारकों में खलबली मची है , जनता रोष में है। सूत्रों के अनुसार प्राप्त जानकारी के अनुसार फायर संबंधित नियम का पालन न करने वालों उन संपत्तियों को नगरपालिका ने तोड़ने के लिए भी नोटिस जारी कर सकती है।
पिछले शनिवार को हुए जांच में वापी के व्यापारियों में काफी रोष है।
    गौरतलब है की पिछले शनिवार को नगरपालिका अधिकारी राजेश सूर्यवंशी और उनकी टीम द्वारा यह कार्यवाही बिना किसी पूर्व नोटिस के किए जाने से व्यापारियों में भारी नाराजगी है । व्यापारियों में बिना नोटिस के हुई कार्यवाही के समय पालिका अधिकारियों से नोक झोंक हुई । अधिकारियों ने गुजरात फायर एक्ट के तहत कार्यवाही को सही बताया है। साधारण नियम के। अनुसार संपत्ति धारकों के सामान को हटाने व अन्य आवश्यक प्रक्रिया के लिए भी समय दिया जाता है।  यहां की गई कार्यवाही में संपत्ति धारकों को समय भी  नही दिया गया है। कुछ व्यापारियों ने न्यायालय में जाने की भी बात कही ।

Related posts

बिल्डर की वादाखिलाफी में जनाक्रोश आंदोलन ,जिला मजिस्ट्रेट ने दिए जांच के आदेश

starmedia news

दहिसर में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा। 

cradmin

भिलाड़ गांव में तलाठी की कृपा से आदिवासी की जमीन भूमाफिया के कब्जे में, In Bhilad village, by the grace of Talathi, tribal land is in the possession of land mafia.

starmedia news

Leave a Comment