10.6 C
New York
Thursday, Apr 25, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

वलसाड की पार नदी नहाने गए  2 विद्यार्थियों की लाश बरामद , जांच जारी

स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड ब्यूरो।  वलसाड के पार नदी के तट पर मंगलवार दोपहर में नहाने गए 6 छात्रों में से , 2 छात्रों की मृत्यु हो गई। गौरतलब है की पार नदी पर हर वर्ष कई लोगों की जान जाती है , हालांकि प्रशासन द्वारा कई तरह के नोटिस बोर्ड भी लगाए हैं, लेकिन नजरंदाज कर नहाने जाते हैं, नतीजतन गंभीर हादसों का शिकार होना पड़ता है।
 बता दें कि वलसाड के इंजीनियरिंग और डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले 6 छात्र अतुल के पास  फुटबॉल मैदान में फुटबॉल खेलने के बाद पार नदी में नहाने गए थे।  लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था और पैर फिसलने से और एक दूसरे को बचाने में 2 छात्रों की मृत्यु हो गई ।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार  छात्र  नदी के ऊपर बोरी बांध पर पानी में पैर डुबो कर बैठे थे ,अचानक एक छात्र का पैर नदी में फिसल गया । उसे बचाने के लिए 2 अन्य छात्रों ने भी कोशिश की । उसे बचाने के लिए नदी किनारे खड़े 3 छात्र दौड़े।  आसपास के स्थानीय लोगों की मदद ली गई ,लेकिन काफी मशक्कत के बाद छात्रों को बचाया जा सका ,लेकिन 2 छात्र डूब गए। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। अन्य की तलाशी के लिए चंद्रपुर के तैराको की मदद स्थानीय नागरिकों द्वारा ली गई। नतीजतन चंद्रपुर के तैराकों ने तुरंत नदी में डूबे छात्रों का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.  चंद्रपुर के तैराकों को 2 छात्रों के शव मिले। वलसाड  ग्रामीण पुलिस टीम को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और डूबे छात्रों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related posts

देवेंद्र खन्ना ने सजाई एवरग्रीन म्यूजिक अवॉर्ड की खूबसूरत सुरीली शाम, संगीत सितारे आए एक साथ।

cradmin

विले पार्ले में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला संपन्न।

cradmin

पिता की पुण्यतिथि पर बेटे ने हरिजन बस्ती में लगाया हैंड पंप।

cradmin

Leave a Comment