18.7 C
New York
Wednesday, Apr 24, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsउत्तर प्रदेश

स्कूल-कॉलेज व भीड़भाड़ जगह पर महिलाओं व छात्राओं को दी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी, Helpline numbers given to women and girl students at school-college and crowded places

 

स्टार मीडिया न्यूज, फतेहपुर। फतेहपुर में बढ़ते महिला अपराध व स्कूल कॉलेज के आसपास छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के साथ-साथ महिलाओं और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाते हुए सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो टीम के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर सहित प्रमुख हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। और कहा गया कि किसी भी समय जरूरत पड़ने पर दिए गए नंबर पर कॉल कर पुलिस की मदद ली जा सकती है।

फतेहपुर जिले में शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा व जागरूकता व नारी सुरक्षा को लेकर अभियान के तहत एंटी रोमियो टीम के द्वारा स्कूल कॉलेज मंदिर व ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में जाकर महिलाओं को सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने का काम किया जा रहा है। साथ ही टीम के द्वारा बिना वजह घूम रहे मनचले लड़कों को रोककर सख्त हिदायत देने के साथ सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

आपातकालीन नंबरों के बारे में दी जानकारीपुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में महिलाओं व बालिकाओं के साथ छेड़खनी कि घटना रोकने को लेकर एंटी रोमियो टीम के द्वारा शुक्रवार को अपने-अपने क्षेत्रों में स्कूल कॉलेज और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाकर महिलाओं व बालिकाओं को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर 112 आपातकालीन सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन, 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, 108 एम्बुलेंस सेवा व 1098 चाइल्ड लाइन नंबर देकर जागरूक करने का काम किया गया।

इसके अलावा महिला अपराध पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि टीम के द्वारा बिना वजह स्कूल कॉलेज के आस पास घूम रहे लड़कों को रोककर सख्त हिदायत दी गई है। और महिला अपराध पर किसी प्रकार शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Related posts

श्रीमती भावनाबेन नानुभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण फॉर्मेसी कॉलेज सलवाव में धूमधाम से मनाया गया “विश्व फार्मासिस्ट दिवस”। 

cradmin

महाराष्ट्र माझा न्यूज़ के संपादक के घर पधारे गणपति बप्पा. दर्शन करने पहुंचे जानी-मानी हस्तियां. 

cradmin

वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की उपस्थिती में शनिवार को वापी के डुंगरा में सिटी सिविक सेंटर का किया जाएगा शुभारंभ

starmedia news

Leave a Comment