11.2 C
New York
Thursday, Mar 30, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsउत्तर प्रदेश

बचने के चक्कर में अनियंत्रित हुई बाइक, 2 युवक घायल | Uncontrolled bike to escape, 2 youths injured

स्टार मीडिया न्यूज, महराजगंज। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के शिवगढ़ मोड़ के पास आवारा कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है। सोमवार को सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवक कुत्तों से बचने के चक्कर में दुर्घटना के शिकार हो गए। बाइक अनियंत्रित हो गई। गंभीर रूप से दोनों घायल हो गए। चौराहे पर खड़े लोगों ने आनन फानन 108 एंबुलेंस की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां हालत गंभीर बनी हुई है।

पूरा मामला शिवगढ़ मोड़ का है। थाना क्षेत्र के बेंती गांव निवासी राम किशोर शुक्ला 60 वर्ष पुत्र गया प्रसाद शुक्ला व चंद्र प्रकाश तिवारी 45 वर्ष पुत्र जय नारायण तिवारी बाइक से महाराजगंज आ रहे थे। तभी अचानक चौराहे पर कुत्तों के सामने आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

चौराहे पर खड़े राहगीरों ने आनन फानन 108 एंबुलेंस से गंभीर हालत में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। गंभीर हालत बनी हुई है। चौराहे पर कुत्तों के जमावड़ा से कोई ना कोई चोटिल हुआ करता है। दर्जनों से ज्यादा कुत्ते चौराहे पर घूमा करते हैं।

चौराहे पर खड़े लोगों ने बताया कि इस चौराहे पर आवारा कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे साइकिल व मोटरसाइकिल सवार लोग चोटिल हुआ करते हैं। कुत्तों को कितना बाहर खदेड़ा जाता है उसके बावजूद भी आकर यहां पर एकत्रित हो जाते हैं। इससे छोटी बड़ी घटनाएं हुआ करती हैं।

खबरें और भी हैं..

Related posts

निपुण भारत मिशन के तहत आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न, प्राथमिक विद्यालयों के 600 शिक्षक हुए शामिल। 

cradmin

महापरिनिर्वाण दिवस पर युवा भीम सेना की सामाजिक सेवा

cradmin

ईमानदारी पूर्वक आपने कर्तव्यों का निर्वहन  मेरी प्राथमिकता–सांसद श्याम सिंह यादव

cradmin

Leave a Comment