8.5 C
New York
Thursday, Mar 28, 2024
Star Media News
Breaking News
उत्तर प्रदेशखेल

बच्चों ने लिया भाग, बनारस में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलेंगे संभल के बच्चें | Children participated, children of Sambhal will play in state level competition in Banaras

स्टार मीडिया न्यूज, वाराणसी। संभल में ताइक्वांडो में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरते हुए बच्चों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। फरवरी माह में राज्य स्तरीय एक प्रतियोगिता बनारस में होगी, बच्चों के प्रतियोगिता में चयन होने पर खुशी जाहिर की।

यूपी के बनारस में होने वाले स्टेट लेवल के ताईक्वांडो प्रतियोगिता को लेकर सम्भल के बच्चों ने आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जनपद संभल के थाना नखासा क्षेत्र के मौहल्ला दीपा सराय में ताईक्वांडो एजुकेशनल यूनिर्वस्टिी ऑफ इण्डिया एण्ड संभल ताईक्वांडो बोर्ड के तत्वावधान में फस्ट ओपन डिस्ट्रिक ताईक्वांडो चैम्पियनशिप 2023 का आयोजन हुआ, अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले बच्चों को 04 से 05 फरवरी को बनारस में होने वाली राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर संचालक मौहम्मद ताजवर, हाजी मोनिस, अंसार हुसैन, यासर वकास ताईक्वांडो कोच, इब्राहीम, युनूस आदि रहे।

प्रतियोगिता में यह बच्चें रहे प्रथम, द्वितीय, तृतीयजिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में अलग-अलग कैटिगरी में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया, 20 से 30 वर्ग में प्रथम स्थान पर ज़ियान ताजवर, द्वितीय स्थान पर कौसर युनूस, तृतीय स्थान पर अविनंत रस्तोगी, चतुर्थ स्थान पर मौहम्मद अहमद रहे, जबकि 30 से 35 वर्ग मे प्रथम हुनेन सलीम, द्वितीय स्थान पर हमद, तृतीय स्थान पर शाहिम रज़ा, चतुर्थ स्थान पर मौहम्मद साद रहे और 25 से 30 वर्ग मे प्रथम स्थान पर अरहम, द्वितीय स्थान पर मेहरान रहे, जबकि 35 से 40 वेट केटागिरी में प्रथम हमदान अख्तर, द्वितीय स्थान पर हारून तृतीय स्थान पर मौहम्मद साद रहे, 10 से 15 वर्ग में प्रथम स्थान पर हबीबा फात्मा एवं द्वितीय पर रिदा फात्मा रहीं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

राष्ट्रीय स्तर के टेकफेस्ट LAKSHYA 2K23 में धरमपुर जिला विज्ञान केंद्र की इनोवेशन हब टीम रोबो रेस में विजेता बनीं 

starmedia news

बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने ग्राम वासियों के साथ सुना प्रधानमंत्री के मन की बात, BJP MLA Ramesh Chandra Mishra listened to the mind of the Prime Minister with the villagers

starmedia news

जौनपुर में तालाब में डूबने से युवक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

starmedia news

Leave a Comment