11 C
New York
Wednesday, Apr 24, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्र

सामाजिक सेवा को समर्पित रहा आर डी नेशनल कॉलेज का गणतंत्र दिवस समारोह।RD National College’s Republic Day celebration was dedicated to social service.

स्टार मीडिया न्यूज, मुम्बई। आर डी नेशनल कॉलेज बांद्रा में गणतंत्र दिवस का उत्सव सामाजिक सेवा को समर्पित राष्ट्र के रूप में मनाया गया। इस बार के उत्सव को समाज के वंचित घटकों के प्रति समर्पित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनाथ बच्चों के लिए काम करने वाली सनाथ फाउंडेशन की ट्रस्टी और मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती श्रेया भिड़े – भारतीय और विशिष्ट अतिथि कैंसर मरीजों की मदत करने वाली जीवन ज्योति संस्था के अध्यक्ष श्री हरखचंद सावला उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ रवि शुक्ल और रसायन शास्त्र विभाग की डॉ शाश्वती प्रधान ने किया। दोनो ने सभी को गणतंत्र दिवस के इतिहास और प्रासंगिकता पर जानकारियां दीं। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ नेहा जगतियानी और अतिथियों ने ध्वज फहराकर वंदन किया। तत्पश्चात नेशनल कॉलेज के संस्थापक विद्यासागर डॉ के. एम. कुंदनानी को पुष्पांजलि अर्पित की। अपने शुभकामना संदेश में प्रिंसीपल डॉ नेहा जगतियानी ने सभी को 74 वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए, संविधान और स्वतंत्रता का महत्व बताया। उन्होंने कहा “आजादी की सफलता और सुरक्षा तभी हो सकती है, जब समाज के कमजोर से कमजोर व्यक्ति को न्याय मिले, इसलिए इस साल नेशनल कॉलेज ने समाज सेवा के अनेक संकल्प लिए हैं।” डॉ जगतियानी ने बताया कि “नेशनल कॉलेज की स्थापना सिंध प्रांत में 1923 में श्रीमती ऐनी बेसेंट और ऋषि दयाराम के कर कमलों द्वारा हुई थी। कॉलेज को बंटवारे का दर्द झेलना पड़ा था।

आजादी के बाद पाकिस्तान के सिंध से निकलकर मुंबई के बांद्रा में 1949 में पुनर्स्थापित किया गया। आज इसके नियंता HSNC बोर्ड द्वारा 23 शिक्षण संस्थाओं और HSNC यूनिवर्सिटी का संचालन किया जा रहा है।” कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती श्रेया भारतीय ने सपने संबोधन में अनाथ बच्चों की मानसिक और सामाजिक स्थिति के बारे में उपस्थितों को जागरूक किया। उन्होंने कहा, “इन बच्चों को अनाथ नहीं, स्वनाथ बनाना है। इन्हे अनाथ आश्रमों के बजाय लोगों के परिवार में रखना एक सार्थक प्रयास होगा। यही कार्य स्वनाथ फाउंडेशन वर्षों से कर रहा है।” दूसरे अतिथि श्री हरखचंद सावला ने बताया की उनकी संस्था जीवन ज्योति ट्रस्ट 40 वर्षों से कैंसर मरीजों की मदत करने में लगी है। उन्हें भोजन, कृत्रिम अंग, रक्तदान और निवास की व्यवस्था में सहायता मुफ्त उपलब्ध करवाया जाता है। कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए उन्होंने पूरे भारत का भ्रमण मोटर साइकिल पर किया है।” इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ नेहा जगतियानी और अतिथियों ने यशवंतराव चव्हाण मुक्त विद्यापीठ के माध्यम से शिक्षा छोड़ देने वाली महिलाओं और जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए विशेष शिक्षा अभियान की शुरुआत की। केंद्र संयोजक डा मिलिंद कुलकर्णी के प्रयासों की सराहना की गई और सभी ने सामाजिक प्रतिबद्धता की शपथ ली। अंत में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रभक्ति वाले नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम समारोह डॉ रवि शुक्ल के अभार प्रदर्शन के साथ संपन्न हुआ।

Related posts

न कोई थकावट न कोई आराम , यही है नारी शक्ति की पहचान- डॉ. रुचि चतुर्वेदी

starmedia news

समरस फाउंडेशन ने किया वरिष्ठ पत्रकार अनिल तिवारी का सम्मान.

starmedia news

बेटी की हत्या की सीबीसी आईडी जांच कराने की मांग

starmedia news

Leave a Comment