10.2 C
New York
Thursday, Mar 30, 2023
Star Media News
Breaking News
sports specialगुजरात

वलसाड के बोदलाई गांव के किसान पुत्र जयेश पटेल ने अमेरिका में क्रिकेट ग्राउंड व स्टेडियम बनवाया 

भारतीय अमेरिकियों और क्रिकेट को आगे लाने के लिए 40 एकड़ जमीन लेकर 6 क्रिकेट मैदान तैयार करवाया
स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड। वलसाड तालुका के बोदलाई गांव के मूल निवासी और वर्षों से अमेरिका में बसे जयेश रमनभाई पटेल ने अमेरिका में क्रिकेट के खेल में जान फूंकने और भारतीय अमेरिकियों को क्रिकेट की सुविधा देने के लिए परमवीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार किया है। जिसमें 5 क्रिकेट मैदान तैयार किए गए हैं जहां नेट प्रैक्टिस से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच खेले जा सकेंगे। इस वजह से उन्हें अमेरिका में क्रिकेट का गॉडफादर माना जाता है।
वलसाड के एक किसान के बेटे जयेशभाई पटेल अमेरिका में बस गए और वहां एक बिजनेसमैन बन गए। जिन्होंने जॉर्जिया राज्य के रिडेल में 40 एकड़ की एक विशाल भूमि खरीदी और 6 क्रिकेट मैदानों के साथ परमवीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार किया। अमेरिका में क्रिकेट का कोई क्रेज नहीं है। लेकिन अमेरिका में रह रहे भारतीयों को क्रिकेट में बहुत दिलचस्पी है। हालांकि, उन्हें क्रिकेट के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिलती हैं। जिससे वहां क्रिकेट का खेल आगे नहीं आ सका। तब वलसाड के जयेश पटेल ने अमेरिका में क्रिकेट के खेल को आगे बढ़ाने की पहल की और लाखों डॉलर की लागत से एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शुरू कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार किया:-
परमवीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को तैयार करने के लिए बोदलाई के जयेश रमनभाई पटेल ने सुनील गावस्कर, कृष गेल, डेरेन ब्रावो जैसे अंतरराष्ट्रीय दिग्गज क्रिकेटरों के मार्गदर्शन में पूरे खेल परिसर को तैयार किया है। कॉम्प्लेक्स में क्रिकेट ग्राउंड पिच भारत के सबसे बड़े स्टेडियमों के पिच निर्माता धीरज पलसाना के मार्गदर्शन में वेस्टइंडीज के जाने-माने पिच क्यूरेटर सैमुअल प्लंबर द्वारा तैयार की गई है। जबकि ग्राऊंड के उद्घाटन समारोह में कई दिग्गज क्रिकेटर भी मौजूद थे।
उनके बेटे के जुनून ने उन्हें स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए प्रेरित किया:-
जयेश पटेल के 24 वर्षीय बेटे परम का जन्म और पालन-पोषण अमेरिका में हुआ है। परम हाई स्कूल में बेइजबॉल खेलते थे, लेकिन अपने पिता जयेशभाई की तरह उन्हें शुरू से ही क्रिकेट का शौक था। बेइजबॉल के बाद उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया और उसमें आगे बढ़े। और पुत्र ने अपने पिता जयेशभाई को इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए प्रेरित किया।
अगर भविष्य में अमेरिका में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाए तो आश्चर्य नहीं होगा:-
एटलांटा क्रिकेट कॉन्फरन्स के अध्यक्ष रह चुके जयेशभाई को क्रिकेट का गहरा ज्ञान है। जिसके चलते उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं वाले क्रिकेट मैदान तैयार किए हैं। गुजरात क्रिकेट असोसिएशन के सचिव अनिल पटेल भी इसे देखने जाने वाले हैं। फिर यह सुविधा आगामी सभर परमवीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी भी कर सकती है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अमेरिकी टीम भी आगे आए तो हैरानी नहीं होगी।

Related posts

पूज्य रतिनाथ महाराज के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

cradmin

वलसाड के आरपीएफ ग्राउंड में गुजरात राज्य बोर्ड द्वारा “हर घर ध्यान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

starmedia news

मातृश्री चंपाबा पोपटभाई लुखी कन्या छात्रालय का 156वां सरस्वती धाम समर्पण समारोह रविवार को मणि में

starmedia news

Leave a Comment