स्टार मीडिया न्यूज, भायंदर। भारतीय जनता पार्टी, मीरा भयंदर के अध्यक्ष एड रवि व्यास ने मोदी सरकार के बजट की सराहना करते हुए इसे गरीबों, मजदूरों, किसानों और मध्यम वर्ग के लोगों के सुनहरे सपनों को पूरा करने वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट से नौकरी पेशा लोगों को तो फायदा हुआ ही है साथ ही छोटे उद्योगों तथा कुटीर उद्योगों को भी लाभ मिला है। बजट से महंगाई पर अंकुश लगेगी तथा बेरोजगारी की समस्या कम होगी।भारत की जीडीपी 6 से बढ़कर 6.8 के बीच रहने की उम्मीद है जिससे यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन सकती है।
