स्टार मीडिया न्यूज, मुंबई। मागाठाणे विधानसभा के शिवसेना विधायक तथा विभागप्रमुख प्रकाशदादा सुर्वे की विधायक निधि से प्रभाग क्रमांक 4 में, बाळूमामा ट्रस्ट मंदिर के नूतनीकरण का काम, मंदाकिनी सोसाइटी में पेव्हर ब्लॉक बैठाने का काम,पुष्पक सोसाइटी में पेव्हर ब्लॉक बैठाने का काम तथा सुयोग नगर,घरटनपाडा में संरक्षण दीवाल बनाने के काम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विभागप्रमुख श्रीमती मीना पानमंद, उपविभागप्रमुख मंगेश पांगारे,विधानसभा संघटक भालचंद्र ढगळे,शाखाप्रमुख संतोष शिंदे, कार्यालयप्रमुख जगदीश त्रिवेदी, युवासेना विभाग आधिकारी प्रशांत पवार, सभी उपशाखाप्रमुख, पूर्व शाखा प्रमुख समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

previous post