स्टार मीडिया न्यूज, नवसारी। नवसारी के अणदा से खडसूपा तक सड़क बनाने का शुभारंभ नवसारी के विधायक राकेशभाई देसाई हाथों किया गया । इस कार्य की अनुमानित लागत 5.50 करोड़ है। इस अवसर पर नवसारी तालुका भाजपा प्रमुख मुकेशभाई, मंत्री राजूभाई, नवसारी जिला शिक्षण समिति की अध्यक्षा दर्शनाबेन पटेल, अणदा की सरपंच पारुलबेन पटेल, तालुका पंचायत सदस्य सतीशभाई पटेल, वाणा गांव के सरपंच विमलभाई पटेल, कछोल गांव के सरपंच व पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहनभाई एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। बता दें कि बहुत ही कम समय में सड़क के काम को मंजूरी दी गयी। वहीं उपस्थित सभी नेताओं ने राकेशभाई को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन नवागाम के हितेशभाई ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सतीश भाई ने किया।
