15.8 C
New York
Wednesday, Mar 22, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsउत्तर प्रदेश

वैदिक मंत्रोचार के बीच विधायक रमेश सिंह ने किया शिलान्यास

स्टार मीडिया न्यूज, जौनपुर। खुटहन थाना अंतर्गत पनौली गांव में रविवार को अपनी निधि से बनाए जाने वाली इंटरलाकिंग का विधायक रमेश सिंह ने वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास किया। गांव के पीडब्ल्यूडी रोड से शिव मंदिर तक डेढ़ सौ मीटर इंटरलाकिंग, जिस पर लगभग सात लाख रूपये ब्यय होना है। जिसे किसी कारण वश मनरेगा से नहीं बनाया जा सका। ग्रामीणों की समस्या देख विधायक ने पूर्व में ही उसे अपनी निधि से बनाने का आश्वासन दिया था। जिसकी शुरुआत कर दी गई। गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का वादा है कि गांवों की कोई भी वस्ती ही नहीं, कोई ऐसा घर नहीं बचेगा, जहां तक मार्ग,बिजली , पानी, पात्रों को आवास, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न‌ करा दी जाय। अधिकतर गांव में इन समस्याओं का निदान भी हो चुका है। जहां नहीं हुआ है,वहां अति शीघ्र काम चालू हो जाएगा। उन्होंने सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए लोगों से आह्वान किया कि आगामी 6 मार्च को जमुनिया इंटर कालेज के मैदान में भव्य सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। जिसका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य दहेज के दानव को समाज से मिटाना है। इसके लिए विशेष रूप से युवा वर्ग आगे आयें। इस मौके पर ग्राम प्रधान विंदू चौधरी, ओमप्रकाश यादव, संतलाल सोनी, पप्पू सिंह,अजीत सिंह,रामकुमार, प्रेमचंद तिवारी,गुलाब,रीगन सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts

बदलापुर में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम सम्पन्न

starmedia news

गुजरात की तरह मीरा भायंदर में भी बजेगा बीजेपी का डंका– एड रवि व्यास

cradmin

नीलमण कृपालु दास का विलक्षण आध्यात्मिक प्रवचन संपन्न

cradmin

Leave a Comment