स्टार मीडिया न्यूज, जौनपुर। संत शिरोमणि रविदास ने पूरी दुनिया को प्रेम और भाईचारे की डगर दिखाई। हम सभी एक ही ईश्वर की संतान हैं। इसलिए हम सभी को आपस में प्रेम और भाईचारे के साथ रहना चाहिए। संत रविदास जयंती के अवसर पर बदलापुर विधानसभा के ग्राम लेदुका की हरिजन बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए स्थानीय बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि संत रविदास जैसे महान संतों ने भारत की आध्यात्मिक ताकत को पूरे दुनिया में पहुंचाने का काम किया। इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
