स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड। उल्हास जिमखाना अतुल द्वारा 18 वां उल्हास कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उल्हास कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अतुल कंपनी के जनरल मैनेजर (सिक्युरिटी) गुरूदयाल सिंह, उल्लास जिमखाना के जनरल सेक्रेटरी जे. डी. पटेल, क्रिकेट सेक्रेटरी होमियार कासद द्वारा किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में अहमदाबाद से लेकर मुंबई तक के नामी-गिरामी कंपनियों तथा क्लबों की टीमों ने भाग लिया। इस टीम में मुख्य रूप से बिरला कॉपर (दहेज), गांधीनगर क्रिकेट टीम, अहमदाबाद, ओ. एन. जी. सी. (अंकेलेश्वर), जी. एन. एफ. सी. (भरूच), सनी स्पोर्ट्स दीपली (सूरत), आलोक इंडस्ट्रीज (सिलवासा), मेट्रो क्रिकेट क्लब (सिलवासा), मांगेला इलेवन (मुंबई), नव चेतन इलेवन (मुंबई), युनाइटेड क्रिकेट क्लब (वसई) तथा मेजबान टीम को मिलाकर कुल 32 टीमों ने भाग लिया। जिसमें से प्रथम मैच बिरला कॉपर (दहेज) और मेट्रो क्रिकेट क्लब (सिलवासा) के बीच खेला गया। वहीं बिरला कॉपर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 182 रन बनाया। जबकि इसके जवाब में मेट्रो क्रिकेट क्लब की टीम ने 8 विकेट पर 186 रन बनाकर विजय प्राप्त किया।
