10.2 C
New York
Thursday, Mar 30, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्र

बांद्रा के बहादुर ट्रैफिक हवलदार विकास बाबर का एनएसयूआई ने किया सम्मान,

स्टार मीडिया न्यूज, मुंबई। पिछले दिनों माहिम में हुई एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 11 साल की लड़की को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाने वाले बांद्रा विभाग के कर्तव्यनिष्ठ हवलदार विकास बाबर को एनएसयूआई के मुंबई संगठन निखिल रूपारेल ने उनके कार्यालय जाकर शॉल , श्रीफल तथा साईं बाबा की तस्वीर देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके साथ मुंबई कांग्रेस के जिला सचिव जीतू सिंह ,साईं बाबा उत्सव समिति के अध्यक्ष समीर मौर्या के अलावा इंस्पेक्टर हरिदास किल्लेदार भी उपस्थित रहे। निखिल रूपारेल ने विकास बाबर द्वारा तत्काल उठाए गए कदम की सराहना करते हुए कहा कि उनके इस कार्य से लोगों को प्रेरणा मिल रही है। ज्ञातव्य है कि पिछले शनिवार को विकास बाबर की ड्यूटी के दौरान माहिम में बाइक से अपने परिवार के साथ जा रहे वायुसेना अधिकारी विश्वजीत दास सामने जा रही एक कार के अचानक ब्रेक लगने से नीचे गिर पड़े। बाइक पर सवार उनकी पत्नी, बेटी, और 11 साल की बेटी को चोटें लगी। बेटी को लगी गंभीर चोट के चलते उसकी हालत खराब थी। घटनास्थल के पास उपस्थित बाबर ने तत्काल एक बाइक वाले को रोककर , लड़की के साथ पीछे बैठ गए। लड़की के तत्काल अस्पताल पहुंचने की वजह से उसकी जान बच गई। विकास बाबर शुरू से ही अपनी बहादुरी के लिए जाने जाते रहे हैं। उन्होंने अनेक अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। अनेक लोगों की जान बचाई। गुम हुए छोटे बच्चों को उनके मां-बाप के हवाले किया। यही कारण है कि वे कई बार पुरस्कृत और सम्मानित किए गए। अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि मानने वाले विकास बाबर मुंबई पुलिस विभाग के लिए आदर्श और प्रेरणा बने हुए हैं।

Related posts

Gundi Studios Celebrates Outspoken Womxn At The LFW Winter-Festive 2019

cradmin

मानव देह का उपयोग जनकल्याण कार्यों में करें– शंकराचार्य स्वामी नारायणानंद तीर्थ

cradmin

बचने के चक्कर में अनियंत्रित हुई बाइक, 2 युवक घायल | Uncontrolled bike to escape, 2 youths injured

cradmin

Leave a Comment