8.5 C
New York
Thursday, Mar 28, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरात

181 अभयम टीम ने पारडी की मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्ची को उसके परिवार से मिलवाया,

स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड। वलसाड जिले में महिलाओं की सुरक्षा के लिए 24 घंटे कार्यरत 181 महिला अभयम हेल्पलाइन टीम भूली-बिसरी पारडी तालुका की एक मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की को घर पहुंचाकर और उसे उसके परिवार से मिलवाया।
वलसाड जिले के पारडी तालुका के एक गांव के एक जागरूक नागरिक ने 181 अभयम महिला हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया और कहा कि उसके गांव में एक अज्ञात और मानसिक रूप से बीमार भूली-बिसरी लड़की है। लिहाजा 181 अभयम की टीम मौके पर पहुंची और डरी सहमी बच्ची से बात की क्योंकि उसे कुछ भी याद नहीं था और उसकी पहचान तथा घर का पता लगाना मुश्किल हो गया था। ऐसे में लड़की से धैर्य से बात करने के बाद कुछ देर रुककर हिम्मत दी और समझाइश के बाद अपने गांव के आसपास के कई गांवों के नाम बताए तो उक्त गांव के नेताओं से संपर्क किया और पूछताछ करने पर पता चला कि पारडी तालुका के एक गांव में रहने वाली एक लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, वह 3 दिन पहले घर से निकली और खोजने पर भी नहीं मिली। लड़की द्वारा अलग-अलग नाम पर बताए गए गांव से संपर्क किया और उनके पते पर पहुंचकर लड़की को उसके परिवार से मिला दिया।
परिजनों से बात करने पर पता चला कि काफी पहले युवती की तबीयत अचानक खराब हो गई, उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई और वह पहले घर से निकल गई थी और अब तीन दिन तक बिना बताए घर से चली गई। 181 की टीम ने परिजनों को सलाह दी कि वह बच्ची का मनोवैज्ञानिक से इलाज कराएं और उचित देखभाल व ध्यान दें। परिवार ने 181 अभयम टीम का आभार जताया। वहीं वलसाड 181 अभयम टीम ने भूली-बिसरी मानसिक रूप से विक्षिप्त बालिका की काउंसलिंग कर उसे उसके परिवार से मिलाने का सराहनीय कार्य किया है।

Related posts

दिवाली त्योहार को लेकर वलसाड जिले में हथियार बंदी की घोषणा

starmedia news

गुजरात में सुरक्षा एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर, विधानसभा चुनावों के बीच घट सकती है कोई बड़ी वारदात, केंद्र ने किया आगाह।

cradmin

वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में वलसाड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मीडिया अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया

starmedia news

Leave a Comment