11.2 C
New York
Thursday, Mar 30, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्र

पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे के निर्देश पर चल रहे तकरार दिवस को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद,

स्टार मीडिया न्यूज, भायंदर। मीरा भायंदर वसई विरार के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे ने कमान संभालते ही सभी पुलिस स्टेशनों में हर शनिवार को तकरार दिवस आयोजित करने का निर्देश दिया है। उनके इस निर्देश का अच्छा प्रतिसाद भी दिखाई दे रहा है। हमारे संवाददाता द्वारा आज शनिवार को नवघर पुलिस स्टेशन में आयोजित तकरार दिवस का निरीक्षण किया गया। सुबह से ही काफी लोग अपनी अपनी समस्याएं लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच रहे थे। सबकी अलग-अलग समस्याएं थी। कुछ लोगों के सिविल मामले थे,तो कुछ लोगों की समस्याओं का पुलिस के समझाने बुझाने पर हल हो जा रहा था। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई खुद लोगों की समस्याएं निपटाने के लिए बैठे हुए थे। उनकी बगल में बैठे पुलिस उप निरीक्षक भगवान पाटील लगातार उनके काम में सहयोग कर रहे थे। तकरार दिवस के बारे में पूछे जाने पर मिलिंद देसाई ने बताया कि पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार हर शनिवार को हम तकरार दिवस का आयोजन कर रहे हैं। प्रत्येक शनिवार को 30 से 40 लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं। हम उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। जिनके मामले दर्ज करने लायक हैं, उनके मामले दर्ज किए जा रहे हैं। जिनके सिविल मामले हैं ,उनको हम कोर्ट जाने की सलाह दे रहे हैं। बहुत सारे ऐसे मामले हैं जिनको हम समझा-बुझाकर सुलह कराने का भी प्रयास कर रहे हैं। कुल मिलाकर तकरार दिवस पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे का सराहनीय सफल प्रयोग है।

Related posts

प्रताप सरनाईक फाऊंडेशन के कार्यक्रम में दिखी उत्तर भारतीय समाज की भक्तिधारा

starmedia news

अपने बड़बोले मंत्रियों के दिमाग का इलाज कराए पाकिस्तान– शिवसेना

cradmin

सिलवासा में माता जिजाऊ, माता सावित्रीबाई, माता रमाई की मनाई गई जन्म जयंती उत्सव

starmedia news

Leave a Comment