10.2 C
New York
Thursday, Mar 30, 2023
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरात

तुर्की के बाद सहमा सा सूरत !

भूकंप के झटके महसूस किए गए , तीव्रता कम होने से नुकसान की खबर नहीं

स्टार मीडिया न्यूज, ब्यूरो, सूरत
तुर्की में भूकंप के जोरदार झटकों के बाद शनिवार को अब से कुछ देर पहले गुजरात के सूरत शहर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सूरत में जिला आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि भूकंप 5.2 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया था और इस भूकंप का केंद्र अरब सागर में था।
भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (ISR) के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.8 दर्ज की गई है। दूसरी ओर जिला आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप 5.2 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया था। इस भूकंप से किसी तरह की प्रॉपर्टी या फिर जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि लोगों में दहशत का माहौल हैं।
गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (GSDMA) के अनुसार राज्य में भूकंप का खतरा बहुत ज्यादा है। गुजरात को भूकंप के लिहाज से हाई रिस्क जोन में रखा गया है। गुजरात में वर्ष 1819, 1845, 1847, 1848, 1864, 1903, 1938, 1956 और 2001 में बड़े भूकंप आ चुके हैं और हजारों लोगों की जान जा चुकी है। आपको बता दें कि साल 2001 में कच्छ में भूकंप पिछली दो शताब्दियों में भारत में तीसरा सबसे बड़ा था और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था। इस भूकंप में आधिकारिक तौर पर करीब 13,800 से अधिक लोग मारे गए थे और 1.67 लाख घायल हुए थे।
बता दें कि बीते सप्ताह तुर्किए और सीरिया में भूकंप के जोरदार झटकों के बाद शनिवार को गुजरात के सूरत में भी धरती हिली। तुर्किए और सीरिया को मिलाकर भूकंप में अभी तक 24 हजार लोगों की जान जा चुकी है।

Related posts

जयपुर में ब्राह्मणों ने किया शक्ति प्रदर्शन , राजनीतिक गलियारों में हड़कंप

starmedia news

विशेष पोक्सो कानून के तहत यौन शौषण आरोपी को सात साल की हुई जेल,Sexual assault accused gets seven years in jail under special POCSO law

starmedia news

उल्हास जिमखाना अतुल द्वारा 18वां उल्हास कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया,

starmedia news

Leave a Comment