12.5 C
New York
Saturday, Apr 20, 2024
Star Media News
Breaking News
खेलगुजरात

वलसाड पारनेरा पहाड़ी पर चढ़ने-उतरने की प्रतियोगिता में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

डबल ट्रेकिंग महिला कैटेगरी में मनीषा वारली ने 27.06 मिनट व पुरूष कैटेगरी में गौरव यादव ने 21.30 मिनट के साथ पहला स्थान हासिल किया।
 स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड। वलसाड तालुका स्थित प्राचीन पारनेरा पहाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के बाद अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के शुभ उद्देश्य से रविवार को जिला प्रशासन द्वारा पारनेरा पर्वतारोहण प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 107 प्रतियोगियों ने भाग लिया। वलसाड विधायक भरतभाई पटेल और प्रोबेशनरी आईएएस निशा चौधरी ने प्रतियोगियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रतियोगिता 4 वर्गो में हुई। जिसमें 14 से 18 वर्ष की श्रेणी में 30, 19 से 30 वर्ष की श्रेणी में 14, 31 से 50 वर्ष की श्रेणी में 20, 51 से अधिक आयु वर्ग में 18 और डबल ट्रेकिंग श्रेणी में 25, कुल 107 प्रतियोगियो ने भाग लिया। वहीं इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पारनेरा मंदिर ट्रस्ट की ओर से ट्रॉफी व प्रथम आने वाले को 1000 रूपया तथा दूसरे क्रमांक पर आने वाले को 750 रूपया और तीसरे नंबर के विजेता को 500 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि भाग लेने वाले प्रतियोगियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर वलसाड तालुका पंचायत के अध्यक्ष कमलसिंह ठाकोर, वलसाड प्रांत अधिकारी नीलेश कुकडिया, पारनेरा माताजी डूंगर ट्रस्ट के ट्रस्टी बाबूभाई पटेल, पंकजभाई पटेल, जिला खेल अधिकारी हिरेन पटेल, धरमपुर रेंज वन अधिकारी और प्रभारी सहायक वन संरक्षक हिरेन पटेल उपस्थित थे।
 डबल ट्रैकिंग लड़कियों की कैटेगरी में पहले स्थान पर मनीषा पी. वारली ने 27.06 मिनट, दूसरे स्थान पर निमिषा एन. पटेल ने 36.08 मिनट और तीसरे स्थान पर मंजुलाबेन एम. पटेल ने 44.21 मिनट में दौड़ पूरी की और विजेता बनीं। वहीं लड़को की श्रेणी में जहां गौरव डी. यादव ने 21.30 मिनट पहले स्थान हासिल किया, वहीं यशकुमार बी पटेल ने 21.41 मिनट में दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि प्रतीक एम वाद्या ने 22.11 मिनट में दौड़ पूरी कर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 51 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं की श्रेणी में रेखाबेन रघुभाई पटेल ने 20.21 मिनट के साथ पहला स्थान हासिल किया, और डॉ. नीलम एम. टंडेल ने 24.46 मिनट में दौड़ पूरी कर दूसरे स्थान पर रहीं। जबकि ममताबेन परागभाई पटेल ने 26.32 मिनट में तीसरा स्थान हासिल किया। पुरूषों की श्रेणी में रमेशभाई एस.पटेल ने 16.15 मिनट के साथ पहला, नाटूभाई एफ.पटेल ने 17.10 मिनट के साथ दूसरा और डॉ. महेंद्र टंडेल ने 18.50 मिनट में दौड़ पूरी की और विजेता बने।
31 से 50 वर्ष की महिलाओं की श्रेणी में दीप्ति आर. पटेल ने 20.55 मिनट में प्रथम, रेखा एच. राजपुरोहित ने 25.18 मिनट में दूसरे स्थान पर और रेखा के. राजपुरोहित ने 25.59 मिनट में तीसरे स्थान की विजेता बनीं। जबकि पुरूषों की श्रेणी में आशीष तुलसीभाई सापरिया ने 13.22 मिनट में पहला, अल्पेश रमेशभाई हीरपारा ने 13.27 मिनट में दूसरा और पीयूष तुलसीदास टंडेल ने 13.54 मिनट में तीसरा स्थान हासिल किया।
19 से 30 लड़कियों की श्रेणी में ध्रुवी एच. टंडेल ने 14.53 मिनट के साथ पहला, रिद्धि राजेंद्र तमाकुवाला ने 19.57 मिनट के साथ दूसरा और ऊर्जा अनिलभाई पटेल ने 26.38 मिनट के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि लड़कों की श्रेणी में अमित शिवकुमार सरोज ने 8 मिनट में पहला, धनेश गुप्ता ने 8.56 मिनट में दूसरा और वंश परेशकुमार पटेल ने 9 मिनट में तीसरा स्थान हासिल किया। 14 से 18 लड़कियों की श्रेणी में निधि एच. टंडाले ने 15.13 मिनट के साथ पहला, हैरी के. पटेल ने 15.16 मिनट में दूसरा, ध्वनि के. पटेल ने 15.20 मिनट में तीसरे स्थान पर रहीं । जबकि लड़कों की श्रेणी में रीतेश शंकरभाई भोया ने 9.54 मिनट में पहला स्थान पर , विजय रमेश जादव ने 9.56 मिनट में दूसरे स्थान पर और विजय सोमूभाई बरात ने 10.16 मिनट में तीसरे स्थान पर रहे।

Related posts

अस्थाई पटाखा व्यापारी एसोसिएशन के सामने झुकी ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी 

starmedia news

वलसाड जिला में तालुका व जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार समारोह आयोजित

starmedia news

जिलाधिकारी क्षिप्रा आग्रे की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति सलाहकार समिति की हुई बैठक

starmedia news

Leave a Comment