15.8 C
New York
Wednesday, Mar 22, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्र

जनसंग्रह सेवा समिति द्वारा अनाथ बच्चों को नोटबुक व खाद्य सामग्री वितरित किया गया।

स्टार मीडिया न्यूज, मुंबई। मुंबई के मालाड स्थित पाटिल वाड़ी लिटिल एंजल के जाना जे .बुथेलो एजुकेशन फाउंडेशन में जनसंग्रह सेवा समिति द्वारा अनाथ बच्चों को नोटबुक के साथ खाद्य सामग्री व फूड वितरित किया गया। अनाथ बच्चों को यह सामग्री फाउंडर प्रेसीडेंट पप्पू सिंह और मुंबई के जाने माने समाजसेवी महाराष्ट्र मीडिया प्रेसिडेंट सागर सिंह द्वारा वितरित किया गया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना की। वहीं जनसंग्रह संस्था द्वारा संस्था से जुड़कर समाजसेवा करने वाले लोगों को स्मृति चिन्ह व शाल देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर समाजसेविका बीना सिंह ठाकुर,कुंदन शर्मा,दिनेश यादव,आनंद पटेल,प्रवीण सावंत,लीड इंडिया टीवी की पत्रकार नीलम ,सैयद कादरी,जाना जे बुथेलो, एजुकेशन फाउंडेशन की अध्यक्ष दीपाली दीपक चव्हाण, इंटक के महाराष्ट्र अध्यक्ष सलीम शेख, मशहूर यू टयूबर सायरा आपा ,पत्रकार सुल्तान दाऊद शाबरी,समाजसेवक तबरेज पठान ,वरिस्ठ पत्रकार बाबू सैयद कादरी,वरिस्ठ समाजसेवक मुजिद भाई, आईबा फाउंडेशन के फाउंडर गफ्फार शेख,सहित तमाम पत्रकारों ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर समाज मे सक्रिय सेवा देने वालों का संस्था की ओर से स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम के अंत मे आये हुए सभी लोगों के प्रति मीडिया प्रभारी समाजसेवक सागर सिंह और जनसंग्रह सेवा समिति के मीडिया प्रभारी रीतेश पाठक  ने आभार जताया।

Related posts

Mehta’s tension increased with Geeta Jain entering the electoral battle

cradmin

वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने 52 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित अतुल-दिवेद रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया।

starmedia news

कपराड़ा की सरकारी विनयन कॉलेज में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

starmedia news

Leave a Comment