
छात्राओं के मोबाइल में अभयम और सखी संकट एप भी डाउनलोड कराये गए
स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड। वलसाड के सरकारी इंजीनियरिंग डिग्री कॉलेज में “घरेलू हिंसा अधिनियम 2005” के अंतर्गत एक कानूनी मार्गदर्शन सेमिनार आयोजित की गई। जिसमें 115 विद्यार्थियों ने भाग लिया। वहीं अधिकारियों द्वारा मोबाइल में अभयम व सखी संकट एप डाउनलोड कराकर सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में वलसाड जिला महिला बाल अधिकारिता श्वेता देसाई ने महिला मूलक योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं महिला थाने की पुलिस निरीक्षक दिव्याबेन डी. राठौड़ ने जिले में कार्यरत SHE TEAM के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जबकि दहेज प्रतिबंधक सुरक्षा अधिकारी कमलेश गिरासे ने घरेलू हिंसा अधिनियम-2005 के तहत पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा अधिवक्ता सीयू पुजारी ने महिला मूलक कानूनों की जानकारी दी। जिसमें “घरेलू हिंसा अधिनियम 2005” के तहत जागरूकता गोष्ठी में छात्राओं को कानूनी समझ देकर 181 अभयम महिला हेल्पलाइन का मोबाइल एप डाउनलोड कराया गया। पीबीएससी (पुलिस स्टेशन बेस सपोर्ट सेंटर) के कर्मचारियों ने सखी संकट एप्लिकेशन डाउनलोड कराया और पीबीएससी योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। सखी वन स्टॉप सेंटर के बारे में केंद्र प्रबंधक ने योजना की जानकारी दी, और आईईसी (सूचना, शिक्षा एवं संचार) किट का वितरण किया तथा महिला मूलक योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर वलसाड सखी वन स्टॉप सेंटर की पीबीएससी काउंसलर जागृतिबेन, 181 अभयम महिला हेल्पलाइन की काउंसलर कंचनबेन, कॉलेज स्टाफ व महिला बाल अधिकारिता कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। सभी का राजकीय इंजीनियरिंग डिग्री कॉलेज की ओर से आभार व्यक्त किया गया।