7.2 C
New York
Friday, Apr 19, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsउत्तर प्रदेश

पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने किया प्रियंवदा सभागार का लोकार्पण,

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, जौनपुर। गजराज सिंह इंटर कालेज जमुनिया में नव निर्मित प्रियंबदा सभागार का लोकार्पण व जरूरतमंदों में वस्त्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि इस भौतिक युग में भले ही दूर संचार से एक नयी क्रांति आयी हो। लेकिन इसका इसका परिवार व समाज पर भी बुरा असर भी देखने को मिल रहा है। गांव से लेकर शहर तक लोगों का आपस में मौखिक वार्तालाप न होने से संयुक्त परिवार टूट रहे हैं। जिससे समाज में भी बिखराव हो रहा है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि मोबाइल और कंप्यूटर जरूरत भर ही प्रयोग करें। कुछ समय अभिभावकों के साथ अवश्य बिताएं।पूर्व सांसद ने राजनेताओं पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि ओछी राजनीति भी समाज को तोड़ने का एक प्रमुख कारक है। राजनीति जाति पाति, धर्म और मजहब से उठकर हमेशा समाज को जोड़ने के लिए किया जाना चाहिए।

उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ अच्छे संस्कार भी ग्रहण करते रहने को कहा। पूर्व सांसद ने कालेज प्रांगण में हाईमास्ट दो स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक शौचालय और रनिंग ट्रैक की सौगात देने का वादा किया। समारोह में डेढ़ सौ जरूरतमंदो को वस्त्र भी बांटा। इस मौके पर अमित सिंह, अमिताभ सिंह, डाक्टर अभिषेक, प्रदीप,राजन सिंह, क्षेमेन्द्र सिंह, रविप्रकाश,नवीन सिंह, सुरेंद्र यादव, सूबेदार सिंह जिला पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य अतुल सिंह ने विद्यालय विकास आख्या पढ़कर सुनाई। अध्यक्षता डाक्टर राजीव सिंह तथा संचालन विकास सिंह ने किया। प्रबंधक संजय सिंह ने आगतो का आभार प्रकट किया।

Related posts

वलसाड में आयोजित भुलका मेला में 100 से अधिक बच्चों ने प्रस्तुत की विभिन्न कृतियां। 

cradmin

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, हुई दर्दनाक मौत

starmedia news

वलसाड जिले के वेलवाच, मनाइचोंढी और टिस्करी तलाट के 66 केवी सब-स्टेशन का ई-लोकार्पण ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों किया गया।

cradmin

Leave a Comment